Tuesday, 28 July 2015

कलाम की कही 10 प्रेरणादायी बातें

कलाम की कही 10 प्रेरणादायी बातें

  • 28 जुलाई 2015
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार को शिलॉन्ग में निधन हो गया.
'आम लोगों के राष्ट्रपति' कहे जाने वाले कलाम छात्रों के बीच ख़ास तौर से लोकप्रिय थे.
वो अक्सर छात्रों से बातें करते थे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे.
एक नज़र उनकी कहीं कुछ प्रेरक बातों पर.
  • आपका सपना सच हो, इससे पहले आपको सपना देखना होगा.
  • श्रेष्ठता एक सतत प्रक्रिया है, कोई हादसा नहीं.
  • जीवन एक मुश्किल खेल है. आप इंसान होने के अपने जन्मजात अधिकार को बरक़रार रखते हुए ही इसे जीत सकते है.
    अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पूर्व राष्ट्रपति कलाम
  • इंसान को मुश्किलों की ज़रूरत पड़ती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये मुश्किल बहुत ज़रूरी हैं.
  • हमें तभी याद रखा जाएगा जब हम अपनी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दे पाएं. इस समृद्धि का स्रोत आर्थिक समृद्धि और सभ्य विरासत होगी.
  • जो लोग मन से काम नहीं कर सकते, उन्हें जो सफलता मिलती है वो खोखली और आधी-अधूरी होती है जिससे आसपास कड़वाहट फैलती है.
  • शिक्षाविदों को छात्रों के लिए बीच समानता, रचनात्मकता, उद्यमिता और नैतिक नेतृत्व की भावना विकसित करनी चाहिए और वे छात्रों का आर्दश बनें.
  • आसमान की तरफ देखिए. हम अकेले नहीं हैं. पूरा ब्रह्मांड हमारा दोस्त है और वो उन्हीं को सबसे सर्वोत्तम देता है जो सपने देखते हैं, मेहनत करते हैं.
    तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के साथ पूर्व राष्ट्रपति कलाम
  • अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनना है, सुंदर मस्तिष्कों वाला देश बनना है तो मेरी साफ़ राय है कि समाज के तीन सदस्यों की इसमें बहुत अहम भूमिका है. ये तीन लोग हैं पिता, मां और अध्यापक.
  • मेरा संदेश, ख़ासकर युवा लोगों के लिए ये है कि वो अलग तरीक़े से सोचने का साहस दिखाएं, आविष्कार करने का साहस दिखाएं, अंजाने रास्तों का सफ़र करें, असंभव लगने वाली चीजों को खोजें और समस्याओं पर विजय पाते हुए सफलता हासिल करें. ये वो महान गुण हैं जिन्हें हासिल करने की दिशा में उन्हें काम करना है. युवाओं के लिए यही मेरा संदेश है.


पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम :

• देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है।
• सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
• एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है।
• अपने जॉब से प्यार करो पर अपनी कम्पनी से प्यार मत करो क्योकि आप नहीं जानते की कब आपकी कम्पनी आपको प्यार करना बंद कर दे।

‪#‎RIP‬ ‪#‎KalamSir‬ ‪#‎AbdulKalam‬

 Dr A.P.J. Abdul Kalam a man who failed to become a fighter pilot and then after some time he was a chief of all 3 forces as President of India.‪#‎motivation‬

No comments:

Post a Comment