Tuesday 28 July 2015

डॉक्टर कलाम मामूली वैज्ञानिक थे: एक्यू ख़ान (पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक)

डॉक्टर कलाम मामूली वैज्ञानिक थे: एक्यू ख़ान (पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक)

  • 29 जुलाई 2015
पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले डॉक्टर एक्यू ख़ान भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम को मामूली वैज्ञानिक क़रार देते हैं.
एक्यू ख़ान ने बातचीत में कहा, "कलाम साहब सादगी पसंद व्यक्ति और एक मामूली वैज्ञानिक थे."
पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम का सोमवार को निधन हो गया था. डॉक्टर एक्यू ख़ान ने पाकिस्तान से फ़ोन पर कहा कि उन्हें याद नहीं आता कि डॉक्टर अब्दुल कलाम ने कुछ बहुत ही बड़ा किया था.
एक्यू ख़ान का कहना था, 'भारत का मिसाइल प्रोग्राम रूस की सहायता से विकसित किया गया था.'

'मुसलमानों का वोट ... '

डॉक्टर अब्दुल कलाम डीआरडीओ के प्रमुख थे और भारत के सैटेलाइट कार्यक्रम के वो जनक माने जाते हैं.
आज भारत इस क्षेत्र में अग्रणी है और कई मुल्कों के सैटेलाइट भी लॉन्च कर रहा है.
डॉक्टर अब्दुल कलाम 2002 में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रपति बने.
इस पर भी एक्यू ख़ान कहते हैं, 'उन्हें राष्ट्रपति इसलिए बनाया गया था क्योंकि बीजेपी मुसलमानों का वोट पाना चाहती थी.'

No comments:

Post a Comment