Tuesday, 28 July 2015

तत्काल टिकट-बदले नियम: पहचान में क्रेडिट कार्ड भी चलेगा

तत्काल टिकट-बदले नियम: पहचान में क्रेडिट कार्ड भी चलेगा

  • 29 जुलाई 2015
भारतीय रेल
ट्रेन के तत्काल टिकट पर यात्रा करने के लिए अब पहचान पत्र के तौर पर क्रेडिट कार्ड भी मान्य होगा.
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए ज़रूरी पहचान पत्रों के नियम में बदलाव का ऐलान कर दिया है.
बदले नियम के मुताबिक़ तत्काल टिकट, काउंटर से या इंटरनेट से बुक कराते वक़्त किसी भी तरह के पहचान पत्र या उसकी फोटो कॉपी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
आपको ऑनलाइऩ टिकट बुक कराते समय भी अपने किसी पहचान पत्र या उसके नंबर का ज़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है.
अगर एक से ज़्यादा यात्री, यात्रा कर रहे हैं तो ट्रेन में ही किसी एक यात्री को अपना मूल पहचान पत्र दिखाना होगा.

पहचान पत्र

भारतीय रेल
बदले हुए नियमों के तहत अब इनमें से कोई भी एक पहचान पत्र मान्य होगा.
1. वोटर आईडी कार्ड
2. पासपोर्ट
3. पैन कार्ड
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. आधार कार्ड
6. फ़ोटो आईकार्ड (केंद्र या राज्य सरकार की ओर से जारी नंबर सहित)
7. फ़ोटो आईकार्ड (ज़िला, तहसील प्रशासन या ग्राम पंचायत की ओर से जारी नंबर सहित)
8. मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से जारी छात्र पहचान पत्र
9. राष्ट्रीय बैंक से जारी फ़ोटो युक्त पासबुक
10. बैंकों से जारी लैमिनेटेड फ़ोटो युक्त क्रेडिट कार्ड

No comments:

Post a Comment