कल ही आ गया CTET-2013 का रिजल्ट, यहां देखें
National: Result of CTET 2013 has announced
टीम डिजिटल | अंतिम अपडेट 3 सितंबर 2013 12:33 PM IST पर
टैग्स »
ctet,
ctet 2013,
ctet 2013 result,
ctet result,
eligibility test,
jobs,
ctet exam
केंद्रीय
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जुलाई में आयोजित केंद्रीय
शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2013) के परिणाम आ गए हैं।
सीबीएसई ने दो सिंतबर को ही परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं जबकि पहले घोषणा की गई थी कि रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया जाएगा।
सीटीईटी परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की गई थी।
परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।
सीबीएसई ने दो सिंतबर को ही परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं जबकि पहले घोषणा की गई थी कि रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया जाएगा।
सीटीईटी परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की गई थी।
परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।
National: Result of CTET 2013 has announced
CLICK ON BELOW LINK FOR RESULT:
http://cbseresults.nic.in/ctet/ctet13_jul.htm
http://cbseresults.nic.in/ctet/ctet13_jul.htm
परीक्षा
के लिए लखनऊ के 59 स्कूलों को केंद्र बनाया गया जहां दो पालियों में
आयोजित इस परीक्षा में 98 प्रतिशत कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
परीक्षा के प्रश्न-पत्र को पांच भागों में बांटा गया था। इसमें गणित, अंग्रेजी, बाल विकास, पर्यावरण और हिंदी वर्गों से सवाल उठाए गए। सभी वर्गों में 30-30 सवाल पूछे गए।
कैंडिडेट्स का कहना था कि पेपर तो आसान रहा लेकिन सवाल लंबे होने के कारण समय की कमी भी खली। इसके बाद सीटीईटी की आंसर-शीट भी वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।
परीक्षा के प्रश्न-पत्र को पांच भागों में बांटा गया था। इसमें गणित, अंग्रेजी, बाल विकास, पर्यावरण और हिंदी वर्गों से सवाल उठाए गए। सभी वर्गों में 30-30 सवाल पूछे गए।
कैंडिडेट्स का कहना था कि पेपर तो आसान रहा लेकिन सवाल लंबे होने के कारण समय की कमी भी खली। इसके बाद सीटीईटी की आंसर-शीट भी वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।
No comments:
Post a Comment