आसाराम का नाम लिए बिना बोले रामदेव, महिलाओं से अकेले में न मिलें संत
हरिद्वार, 3 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 11:39 IST
योग गुरु बाबा रामदेव ने संतों और धर्मगुरुओं को महिलाओं से अकेले न मिलने की नसीहत दी है. रामदेव
ने कहा, 'धर्म ग्रंथों के मुताबिक संतों के लिए आदर्श व्यवहार का एक
सिद्धांत यह है कि उन्हें महिलाओं, उनकी मां-बेटियों और सास जैसी पारिवारिक
सदस्यों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.'
रामदेव की यह टिप्पणी हाल में नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में घिरे आसाराम की गिरफ्तारी के संदर्भ में आई है.
रामदेव ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिस किसी धर्म गुरु ने गरिमामय व्यवहार के सिद्धांत का उल्लंघन किया है, उसे निश्चित तौर पर संकट का सामना करना पड़ा है.
उन्होंने कहा, 'अगर इस आध्यात्मिक व्यवहार का उल्लंघन किया जाएगा तो कुछ लोग आज आरोपों के घेरे में हैं, कुछ आने वाले समय में भी हो सकते हैं.'
रामदेव की यह टिप्पणी हाल में नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में घिरे आसाराम की गिरफ्तारी के संदर्भ में आई है.
रामदेव ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिस किसी धर्म गुरु ने गरिमामय व्यवहार के सिद्धांत का उल्लंघन किया है, उसे निश्चित तौर पर संकट का सामना करना पड़ा है.
उन्होंने कहा, 'अगर इस आध्यात्मिक व्यवहार का उल्लंघन किया जाएगा तो कुछ लोग आज आरोपों के घेरे में हैं, कुछ आने वाले समय में भी हो सकते हैं.'
No comments:
Post a Comment