भारत, रूस महत्वपूर्ण सैन्य परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे
नई दिल्ली,First Published:01-09-13 06:09 PM
रक्षा सचिव आऱ क़े माथुर की मास्को में रूस के उनके समकक्ष के साथ
सोमवार को होने वाली बैठक के दौरान भारत एड़मिरल गोर्शकोव परियोजना और
पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की परियोजना में हुई प्रगति के मुद्दों को
उठा सकता है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रक्षा सचिव तीनों सेवाओं के एक
उच्च स्तरीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसमें तीनों सेनाओं के तीन
स्टार रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में गोर्शकोव जैसी चल रही
परियोजनाओं और एफजीएफए पर वार्ता होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता कल होगी। दोनों पक्ष सैन्य
बलों के लिए भविष्य की संयुक्त विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं।
बैठक में तोपों के लिए जरूरी गोले-बारूद और सेना के लिए टैंक तथा टी़90
टैंकों को उन्नत करने पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
बहरहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय पक्ष पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक की
दुर्घटना के मुद्दे को उठाएगा अथवा नहीं जो कुछ महीने पहले ही रूस से उन्नत
होकर आया था और जनवरी 2014 तक की वारंटी में था।
भारत दुर्घटना की जांच में रूस को भी शामिल करने की योजना बना रहा है ।
मामले में बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी की जांच पूरी होने के बाद रूस को शामिल किया
जाएगा।
No comments:
Post a Comment