एलआईसी को हुआ 3000 करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली, :01-09-13 05:41 PM
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सरकार के विनिवेश कार्यक्रम में मदद करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। मार्च, 2012 से बिक्री पेशकश (ओएफएस) मार्ग से सार्वजनिक उपक्रमों की हिस्सेदारी खरीदने में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
एलआईसी ने जो 9 सार्वजनिक उपक्रमों ओएनजीसी, हिंदुस्तान कॉपर, एनएमडीसी, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ), नाल्को, एमएमटीसी और नेशनल फर्टिलाइजर्स के शेयर ओएफएस मार्ग से खरीदे हैं उनका मूल्य इश्यू मूल्य से नीचे चल रहा है।
एलआईसी ने सार्वजनिक उपक्रमों के 16,372 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। अब एलआईसी के निवेश का मूल्य घटकर 13,230 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस तरह से बीमा कंपनी को 3,142 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ओएनजीसी के मामले में एलआईसी ने कंपनी के 40.03 करोड़ शेयर 12,179 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इन शेयरों का मौजूदा मूल्य घटकर 9,979 करोड़ रुपये रह गया है।
No comments:
Post a Comment