Tuesday 3 September 2013

सीरिया पर दागी गई दो मिसाइलें, भारतीय बाजार धड़ाम-सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 200 अंक की गिरावट दर्ज की गई.

सीरिया पर दागी गई दो मिसाइलें, भारतीय बाजार धड़ाम-सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 200 अंक की गिरावट दर्ज की गई.

 

सीरिया पर दागी गई दो मिसाइलें, अमेरिका बोला सीरिया पर नहीं गिरीं

मास्को/दमिश्क, 3 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 16:03 IST

सीरिया पर रासायनिक हमले का आरोप है
सीरिया पर रासायनिक हमले का आरोप है
अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के हमले की आशंका के बीच सीरिया पर मंगलवार सुबह दो मिसाइलें दागी गईं. ये मिसाइलें भूमध्य सागर की ओर से दागी गईं. ये किस तरह की मिसाइलें हैं और किसने दागीं, इस बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.सीरियाई मीडिया और रूसी समाचार एजेंसी आरआईए भी मिसाइल दागने की खबर दिखा रहे हैं. रूस के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को घटना की जानकारी दी है. लेकिन अमेरिका ने सफाई देते हुए कहा है कि मिसाइलें सीरिया पर नहीं गिरी. गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका ने मिसाइलें दागे जाने की बात को खारिज नहीं किया. नाटो ने भी सीरिया पर मिसाइल गिरने से इनकार किया है.
हेडलाइंस टुडे से बातचीत में अल अरबिया के ब्यूरो चीफ ने न तो घटना की पुष्टि की और न ही घटना से इनकार किया. उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी तरह की प्रोपेगेंडा का हिस्सा भी हो सकता है.
मिसाइलें दागे जाने की खबर के बाद भारतीय बाजार धड़ाम हो गए. सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 200 अंक की गिरावट दर्ज की गई.




No comments:

Post a Comment