भटकल को छुड़ाने के लिए IM की किसी नेता को अगवा करने की साजिश: IB
नई दिल्ली,
19 मार्च 2014 | अपडेटेड: 11:03 IST
खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों और
डीसीपी को राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए कहा है.
खुफिया एजेंसी को सूचना मिली है कि इंडियन मुजाहिदीन और सिमी चुनाव के
दौरान राजधानी में अशांति फैलाने की ताक में हैं.
इतना ही नहीं आईबी के मुताबिक इन आतंकियों का किसी नेता को अगवा करने का भी
प्लान है जिसके बदले वो महाराष्ट्र की जेल में बंद आतंकी यासीन भटकल की
रिहाई की मांग करेंगे.
भटकल को पिछले साल 28 अगस्त को भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया था. इस आतंकी पर 2010 में पुणे के जर्मन बेकरी बमकांड में संलिप्त होने के साथ-साथ भारत में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहने का आरोप है. गौरतलब है कि 13 फरवरी 2010 को हुए जर्मन बेकरी ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हुई थी.
भटकल को पिछले साल 28 अगस्त को भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया था. इस आतंकी पर 2010 में पुणे के जर्मन बेकरी बमकांड में संलिप्त होने के साथ-साथ भारत में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहने का आरोप है. गौरतलब है कि 13 फरवरी 2010 को हुए जर्मन बेकरी ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हुई थी.
No comments:
Post a Comment