Monday 17 November 2014

जापान की अर्थव्यवस्था गई मंदी में, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान अप्रत्याशित रुप से मंदी का शिकार हो गई है.

किस देश की अर्थव्यवस्था गई मंदी में?

जापान की अर्थव्यवस्था गई मंदी में, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान अप्रत्याशित रुप से मंदी का शिकार हो गई है.

17-11-2014
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित रुप से मंदी का शिकार हो गई है.
जी हां हम जापान की बात कर रहे हैं जहां की अर्थव्यवस्था लगातार दूसरी तिमाही में सिकुड़ी है और तकनीकी रुप से मंदी में चली गई है.
जापान का सकल घरेलू उत्पाद जुलाई से सितंबर के महीने में 1.6 प्रतिशत रहा जबकि अनुमान था कि यह आकड़ा 2.1 प्रतिशत बढ़ेगा.
दूसरी तिमाही में अर्थव्यस्था में 7.3 प्रतिशत की गिरावट हुई है जो मार्च 2011 में जापान में आए भूकंप और सूनामी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.

सेल्स टैक्स का चक्कर

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री शिंजो अबे बिक्री कर में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी में देरी करने के उद्देश्य से अगले महीने ही चुनाव का आह्वान कर सकते हैं जबकि चुनाव अगले साल 2015 में होने हैं.
बिक्री कर के संबंध मे कानून पुरानी सरकार ने 2012 में बनाया था ताकि जापान के कर्ज़ को कम किया जा सके.
अप्रैल के महीने में बिक्री कर पांच प्रतिशत बढ़ाया गया जिसका असर विकास पर पड़ा और लगता है कि अभी भी इसी कारण से अर्थव्यवस्था मंदी में गई है.
नए आकड़ों के अनुसार लोगों के खान पान और वस्तुओं के इस्तेमाल में भी बड़ी कमी आई है जो अर्थव्यवस्था का 60 प्रतिशत है.

No comments:

Post a Comment