नई दिल्ली:
बेंगलुरु पुलिस ने आईएसआईएस कनेक्शन के आरोपी मेहदी को हिरासत में ले लिया
है। दरअसल, न्यूज चैनल 'चैनल 4' ने दावा किया था कि बेंगलुरू में रहने
वाला भारतीय 'मेहदी महबूब बिस्वास' आईएसआईएस का सबसे बड़ा ट्विटर एकाउंट को
चला रहा था। इसे आईएसआईएस का सबसे कामयाब ट्विटर एकाउंट @ShamiWitness
बताया जा रहा है। एनआईए और बेंगलुरु पुलिस ट्विटर के तार खंगालने में जुटी
है।
मुश्किल ये है कि मीडिया को इसकी भनक लगने के बाद ट्विटर एकाउंट बंद हो गया है। ब्रिटिश न्यूज चैनल 'चैनल 4' ने दावा किया कि @ShamiWitness ट्विटर चलाने वाले शख्स से उसकी बात भी हुई। मेहंदी नाम वाले इस शख्स का ये ट्विटर अकाउंट पिछले साल एक्टिव हुआ था और उसके बाद से लगातार इस हैंडल से आईएसआईएस के फोटो, वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे। माना जाता है कि ये एकाउंट आईएसआईएस के समर्थकों और भर्ती की जानकारी के लिए एक बड़ा जरिया था।
ट्विटर पर आतंकी संगठन आईएस का प्रचार-प्रसार करने के आरोपी बेंगलुरू निवासी मेहदी महरूर बिश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ब्रिटिश टीवी चैनल 4 ने दावा किया था कि मेहदी आईएस के लिए काम करता है और ट्विटर पर नरसंहार के नाम पर लोगों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए लुभाता है। पुलिस आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।
Tags:voice of Islamic State | Bangalore man | Twitter account | terrorist organization | UK Channel 4
मुश्किल ये है कि मीडिया को इसकी भनक लगने के बाद ट्विटर एकाउंट बंद हो गया है। ब्रिटिश न्यूज चैनल 'चैनल 4' ने दावा किया कि @ShamiWitness ट्विटर चलाने वाले शख्स से उसकी बात भी हुई। मेहंदी नाम वाले इस शख्स का ये ट्विटर अकाउंट पिछले साल एक्टिव हुआ था और उसके बाद से लगातार इस हैंडल से आईएसआईएस के फोटो, वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे। माना जाता है कि ये एकाउंट आईएसआईएस के समर्थकों और भर्ती की जानकारी के लिए एक बड़ा जरिया था।
ट्विटर
पर आतंकी संगठन आईएस का प्रचार-प्रसार करने के आरोपी बेंगलुरू निवासी
मेहदी महरूर बिश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ब्रिटिश टीवी
चैनल 4 ने दावा किया था कि मेहदी आईएस के लिए काम करता है और ट्विटर पर
नरसंहार के नाम पर लोगों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए लुभाता है।
पुलिस आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-bangalore-police-arrested-the-man-who-allegedly-handled-is-twitter-256429#sthash.suiFrz6m.dpuf
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-bangalore-police-arrested-the-man-who-allegedly-handled-is-twitter-256429#sthash.suiFrz6m.dpuf
ट्विटर पर आतंकी संगठन आईएस का प्रचार-प्रसार करने के आरोपी बेंगलुरू निवासी मेहदी महरूर बिश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ब्रिटिश टीवी चैनल 4 ने दावा किया था कि मेहदी आईएस के लिए काम करता है और ट्विटर पर नरसंहार के नाम पर लोगों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए लुभाता है। पुलिस आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।
Tags:voice of Islamic State | Bangalore man | Twitter account | terrorist organization | UK Channel 4
ट्विटर
पर आतंकी संगठन आईएस का प्रचार-प्रसार करने के आरोपी बेंगलुरू निवासी
मेहदी महरूर बिश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ब्रिटिश टीवी
चैनल 4 ने दावा किया था कि मेहदी आईएस के लिए काम करता है और ट्विटर पर
नरसंहार के नाम पर लोगों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए लुभाता है।
पुलिस आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-bangalore-police-arrested-the-man-who-allegedly-handled-is-twitter-256429#sthash.suiFrz6m.dpuf
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-bangalore-police-arrested-the-man-who-allegedly-handled-is-twitter-256429#sthash.suiFrz6m.dpuf
No comments:
Post a Comment