Thursday, 11 December 2014

पुतिन मोदी वार्ता: 11 ख़ास बातें

पुतिन मोदी वार्ता: 11 ख़ास बातें

12dec14
दिल्ली में राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए.
दोनों नेताओं के साझा वक्तव्यों की 11 ख़ास बातें.
1. भारत की परमाणु ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए दस और परमाणु संयंत्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा हुई.
2. रूस भारत में अपने सबसे उन्नत हेलिकॉप्टरों में से एक का निर्माण करेगा.
3. भले ही भारत के पास ज़्यादा विकल्प हों लेकिन रूस भारत का सबसे महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी बना रहेगा.
4. भारत ने रूस से ज़ोर देकर कहा है कि रक्षा उपकरणों के कल पुर्जों का निर्माण भारत में ही करे और पुतिन की तरफ से सकारात्मक जबाव मिला.
5. रूस एक भारतीय मोबाइल नेटवर्क कंपनी की रूस में स्थापना में सहयोग करेंगा.
6. रूस भारतीय कंपनियों के रूस में औद्योगिक उपयोग के उपकरणों के निर्माण में सहयोग करेंगा.
7. रूस ने भारतीय कंपनियों को नागरिक उड्डयन के विमान सुखोई सुपरजेट 100 और एमएस21 को ख़रीदने का प्रस्ताव दिया है.
8. रूस ने लो ऑर्बिट स्पेस क्राफ़्ट के विकास में सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है.
9. दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग से पाँचवीं पीढ़ी के अत्याधुनिक जेट फ़ाइटर के विकास पर भी समझौता हुआ है.
10. दोनों देशों का बीच मुक्त व्यापार समझौता की संभावना पर भी विचार हुआ है.
11. गैस और तेल के क्षेत्र में रूस की सबसे बड़ी कंपनियों ने भारतीय कंपनियों के साथ समझौता किया है.

No comments:

Post a Comment