बेंगलुरु से चल रहा था #ISIS का प्रचार अभियान?...
ये है जिहादियों के पैसे की 'बैलेंस शीट'....
#IB #NIA #TWITTER #INDIA #IS
बेंगलुरु
पुलिस ने बताया है कि इस्लामी चरमपंथी संगठन आईएस के पक्ष में
प्रचार अभियान चलाए जाने के मामले की गहन जाँच हो रही है.
बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने बताया कि पड़ताल के लिए टीमें बनाई गई हैं.ब्रिटेन के 'चैनल 4' ने दावा किया है कि बेंगलुरू से एक व्यक्ति सोशल मीडिया के ज़रिए 'इस्लामिक स्टेट' के पक्ष में प्रचार करके उसके लिए भर्ती अभियान चला रहा था.
ट्विटर एकाउंट
चैनल 4 ने बताया है कि यह व्यक्ति एक बड़ी भारतीय आईटी कंपनी में काम करता था. चैनल के मुताबिक़ जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उस शख़्स ने ट्विटर एकाउंट का इस्तेमाल बंद कर दिया.shamiwitness नाम का ट्विटर हैंडल चलाने वाला व्यक्ति अब तक एक लाख तीस हज़ार ट्विट कर चुका था और उसके ट्विटर एकाउंट को 17 हज़ार से अधिक लोग फॉलो कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ''मैं दूसरी पुलिस डिवीज़नों के बारे में तो नहीं जानता पर बंगलुरु पुलिस सोशल मीडिया पर नज़र नहीं रखती. हालांकि हम एक सोशल मीडिया वॉच टीम बना रहे हैं.''
रेड्डी कहते हैं, ''हमारे पास जो सूचनाएं हैं उनसे अनुमान लगाना मुश्किल है. वैसे भी आप कहीं से भी सोशल मीडिया एकाउंट चला सकते हैं और इससे यह पता नहीं चलता कि आप किस जगह के हैं.''
ये है जिहादियों के पैसे की 'बैलेंस शीट'
चाहे
इस्लामिक स्टेट हो, अफ़ग़ान तालिबान या अल शबाब पूरी ताकत लगाने के बाद भी
दुनिया भर की सरकारें इन्हें मिटा नहीं पा रहीं. कारण है इनके पास आता
पैसा.
ये संगठन केवल तस्करी और अपहरण ही नहीं करते बल्की व्यापार भी करते है और सरकारों की तरह टैक्स भी वसूलते है.कहाँ से आता है इतना पैसा जो इन्हें इतनी ताकत देता है.
पढ़िए पूरी काहानी
आईएस के आर्थिक संसाधनों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान सबसे ज़्यादा है. आईएस तेल बेचकर, टैक्स लगाकर, फ़िरौती वसूलकर और लूटपाट कर पैसे जुटाता है.
अमरीका के नेतृत्व वाले सुरक्षा बलों ने अधिकांश हवाई हमलों में तेल रिफ़ाइनरियों और तस्करी के रास्तों को निशाना बनाया. इन्हें आईएस की कमाई के सबसे बड़े ज़रिए के रूप में देखा जाता है.
आर्थिक स्रोत
साल 2005 में लिखे पत्र में अल क़ायदा के पूर्व उप प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी ने संगठन की इराक़ ईकाई से एक लाख डॉलर मांगे, क्योंकि पैसा उगाहने के उसके अपने ज़रिए ख़त्म हो गए थे.
आर्थिक स्वतंत्रता के लिए चरमपंथी संगठन दान से हटकर पैसा उगाहने के ख़ुद के स्रोत बनाते हैं. और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए इस तरह के स्रोतों को तबाह कर पाना थोड़ा कठिन है.
कारोबार की स्थापना
सोमालिया के अल शबाब को दान में कम पैसा मिलता है. उसने पैसे के लिए कोयले के निर्यात का कारोबार जमाया. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ उसे इससे हर साल क़रीब आठ करोड़ डॉलर की आय होती है.अल शबाब आईएस की तरह व्यापार, व्यक्तिगत और ट्रांसपोर्ट पर टैक्स लगाता है. अल शबाब ने अपने कब्ज़े वाले इलाक़े में एक ऐसी व्यवस्था जमा ली जो किसी सरकारी तंत्र सी है. वह सुरक्षा और न्यायालयों जैसी सेवाओं के बदले टैक्स लेता है.
वहीं आईएस अपने कब्ज़े वाले इलाक़ों में मुसलमानों को सेवाओं और खाने की आपूर्ति करता है. इसके अलावा उसके कब्ज़े वाले इलाक़ों में लाभप्रद धंधो की इजाज़त देता है.
अफ़ीम की खेती
अफ़ग़ानिस्तान में नेटो पिछले 13 सालों में अफ़ीम के कारोबार पर रोकने के लिए अब तक सात अरब डॉलर खर्च कर चुका है. इसके बावजूद भी अभी भी वहां अफ़ीम की खेती सबसे ज़्यादा है.लेकिन सभी संगठन अपने इलाके में से इसी तरह से पैसा नहीं जुटाते हैं.
सहारा और साहेल के कम आबादी इलाकों पर अपना नियंत्रण रखना वाला एक्यूआईएम टैक्स लगाकर या फ़िरौती वसूल कर पैसे जुटाता है.
वहीं अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर सक्रिय हक्कानी नेटवर्क के पैसे को मुख्य जरिया तस्करी ही है. वह 1979 में अफ़ग़ानिस्तान में सोवियत संघ के आक्रमण के समय से ही ऐसा कर रहा है.
फ़िरौती वसूलने के लिए होने वाली अपहरण की घटनाएं बढ़ गई हैं. एक अनुमान के मुताबिक़ यमन में काम करने वाले अल कायदा इन दी अरेबियन पेनिसुला (एक्यूएपी) ने 2011-2013 में इस तरह से दो करोड़ डॉलर कमाए.
फ़िरौती से कमाई
संयुक्त राष्ट्र का अंदाज़ है कि आतंकी संगठनों ने 2004 से 2012 के बीच 12 करोड़ डॉलर फ़िरौती से जुटाए हैं. माना जा रहा है कि बीते साल आईएस ने अकेले ही इस तरह से साढ़े चार करोड़ डॉलर कमाए हैं.अमरीका पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आतंकी समूहों के आर्थिक स्रोतों को तबाह करने पर ध्यान दिया.
उस समय के अमरीकी राष्ट्रपति ज़ॉर्ज डब्लू बुश ने अपने वॉर ऑन टेरर के तहत चरमपंथियों के वित्त पोषण के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को तबाह करने पर ध्यान दिया.
No comments:
Post a Comment