Kosulla India is a professional webdesign company.we are working on website development , website design , website seo , website maintenance , website hosting , website domain registration and many more - Bhupesh Kumar Mandal ( www.kosullaindia.com )
Website Development l Software Development l Website Design l SEO l Website Maintinance l Breaking News l Latest News l Jobs
Wednesday, 10 December 2014
#PIRATE: पुलिस छापे के बाद पाइरेट बे वेबसाइट बंद
#PIRATE:
पुलिस छापे के बाद पाइरेट बे वेबसाइट बंद
11 DEC 2014
स्वीडन
की पुलिस ने इंटरनेट के अपराध को निशाना बनाने वाले एक गुट की शिकायत के
बाद स्टॉकहोम में मौजूद वेबसाइट पाइरेट बे वेबसाइट के सर्वर ज़ब्त कर लिए.
बीते सालों में यह पहली बार हुआ है कि वेबसाइट ऑफ़ लाइन हुई है. इससे पहले इसे महज़ ब्लॉक किया जाता रहा है. हैरानी
इस बात को लेकर है कि वेबसाइट शुरू करने वालों में एक पीटर संडे ने
वेबसाइट स्थाई रूप से बंद करने की मांग की थी. संडे अब इस वेबसाइट के साथ
नहीं हैं. स्वीडन की पुलिस ने राइट अलायंस की शिकायत पर छापा मारने की पुष्टि की है. स्टॉकहोम
पुलिस के अधिकारी पॉल पिंटर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा,
"कॉपीराइट उल्लंघन के कारण हमने ग्रेटर स्टॉकहोम के सर्वर रूप में छापा
मारा, और हां वह पाइरेट बे ही था."
चर्चित वेबसाइट
पाइरेट बे पिछले 10 सालों से काम कर रही है और कॉपीराइट उल्लंघन के कारण रचनाकारों की दुनिया में यह काफी चर्चित है. पाइरेसी
और कॉपीराइट क़ानूनों के बारे में ख़बर देने वाली वेबसाइट टॉरेंट फ्रीक के
मुताबिक पुलिस कार्रवाई स्टॉकहोम के दक्षिण पूर्वी इलाक़े नाका में हुई
है. यह इलाका पहाड़ी है और कंप्यूटर के सर्वरों को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. टॉरेंट फ्रीक ने यह भी कहा है कि कई छोटी मोटी टॉरेंट वेबसाइट या इस तरह की गतिविधि से जुड़ी दूसरी वेबसाइट भी ऑफ़ लाइन हो गई हैं.
No comments:
Post a Comment