माओवादियों के केजरीवाल से 10 सवाल
सोमवार, 31 मार्च, 2014 को 16:45 IST तक के समाचार
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी
(माओवादी) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से दस सवाल पूछे
हैं. माओवादियों की ओडिशा राज्य कमेटी के प्रवक्ता ने साथ ही आम चुनावों के
बहिष्कार की अपील की है.
अरविंद केजरवाल को आम आदमी पार्टी के मुखिया के
रूप में संबोधित करते हुए माओवादियों ने उनसे विदेशी कंपनियों, विदेशी
निवेश, उत्तर-पूर्व, कश्मीर, सैन्यकरण और ऑपरेशन ग्रीन हंट से जुड़े सवाल
पूछे हैं.आम आदमी पार्टी से संपर्क करने पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने अभी ये सवाल नहीं देखे हैं.
विदेशी कंपनियों के बारे में माओवादियों ने केजरीवाल से सवाल किया है, "पहले देश में 60 विदेशी कंपनियां थीं, अभी 4000 से ज़्यादा हैं. कांग्रेस हो या भाजपा विदेशी कंपनियों के सामने लाल कालीन बिछाती आई हैं, तो आप क्या करोगे?"
भ्रष्टाचार पर ठोस प्रोग्राम
माओवादियों ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में केजरीवाल के वादों को छलावा बताया है.
खेत जोतने वालों किसानों को ज़मीन देने पर भी माओवादियों ने पूछा है कि क्या वह जोतदारों को ज़मीन देने के पक्ष में हैं?
माओवादियों ने भारत के बढ़ते सैन्य ख़र्च पर भी सवाल उठाया है.
माओवादियों ने आदिवासी इलाक़ों में सेना भेजने के बारे में केजरीवाल से अपनी नीति स्पष्ट करने को कहा है.
माओवादियों ने ऑपरेशन ग्रीनहंट के दौरान महिलाओं के साथ दुष्कर्म होने, झूठी मुठभेड़ करने सहित कई गाँवों को तबाह करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल से पूछा है कि क्या वह इसके लिए दोषी लोगों को जाँच करवाकर सज़ा देंगे?
माओवादियों ने एक अन्य प्रेस रिलीज़ में भारत के सभी बड़े दलों पर सवाल खड़ा करते हुए अरविंद केजरीवाल के बारे में टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है, "अरविंद केजरीवाल जो वादे कर रहे हैं, वो एक छलावा हैं."
No comments:
Post a Comment