Sunday 30 March 2014

परमाणु परीक्षण रद्द करने से उत्तर कोरिया का अमेरिका को इनकार

परमाणु परीक्षण रद्द करने से उत्तर कोरिया का अमेरिका को इनकार

  प्योंगयोंग, 31 मार्च 2014 | अपडेटेड: 07:03 IST
टैग्स: उत्तर कोरिया| अमेरिका| परमाणु परीक्षण| संयुक्त राष्ट्र
उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि यदि अमेरिका प्योंगयांग की तरफ अपनी शत्रुतापूर्ण नीति कायम रखेगा, तो वह भी नया परमाणु परीक्षण जारी रखेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा, 'हम अपनी परमाणु शक्ति को मजबूत करने की दिशा में भविष्य में नए परमाणु परीक्षक की संभावना से इनकार नहीं करते.' उन्होंने वाशिंगटन को बिना सोचे समझे कोई भी कदम उठाने से आगाह करते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में किसी भी कैटेस्ट्रॉपिक घटना की जिम्मेदारी वाशिंगटन की होगी.
उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री का बयान शुक्रवार को हुई गुप्त वार्ता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा दिए गए बयान के बाद आया, जिसमें प्योंगयांग के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की निंदा की गई थी.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2006 और 2009 में उत्तर कोरिया प्योंगयांग द्वारा किए गए परमाणु परीक्षणों और रॉकेट लांच के बाद से उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल लांच पर प्रतिबंध लगा रखा है.

No comments:

Post a Comment