वाशिंगटन। दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक को
टक्कर देने के लिए गूगल नई योजना बना रहा है। खबरों के मुताबिक, गूगल जल्द
ही अपनी पुरानी सोशल साइट ऑरकुट को रीलॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
इंटरनेट मार्केट पर फेसबुक के तेजी से बढ़ते वर्चस्व को कम करने के लिए
गूगल ने यह फैसला लिया है।
गूगल सोशल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट विक गुन्डोत्रा ने बताया कि हाल
ही में फेसबुक ने वॉट्सअप और वर्चुअल रिएलिटी गॉगल बनाने वाली कंपनी
ऑक्युलर वीआर इंक का खरीदा है। इससे पहले फेसबुक 2012 में इंस्टाग्राम और
लाइटबॉक्स को भी खरीदा था, जो फायदा का सौदा रहा। इन प्रोडक्ट्स और उभरती
हुई टेक कंपनियों को खरीदकर फेसबुक, इंटरनेट मार्केट पर पकड़ बना रहा है।
यह गूगल के लिए खतरे का संकेत है। विक ने बताया कि एक समय ऑरकुट दुनिया की
सबसे पसंदीदा सोशल नेटवर्किग साइट थी। ज्यादा अपग्रेड न होने के कारण यह
अन्य सोशल साइट से पिछड़ गई। अब गूगल इस पुराने प्रोडक्ट को हथियार बनाकर
फेसबुक को चुनौती देने की योजना बना रहा है।
यूजर की जरूरतों को पहचानेगा ऑरकुट
No comments:
Post a Comment