Tuesday 1 April 2014

बैंकों में अब नहीं होगा 'मिनिमम बैलेंस' का झंझट! :::: RBI ने देश के सभी बैंकों से इस अनिवार्यता को खत्म करने को कहा है :::: सेविंग्स बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता खत्म!!!!!,ग्राहकों को फायदा,ऐसा न करने पर पेनाल्टी(750Rs) लगा करती थी

बैंकों में अब नहीं होगा 'मिनिमम बैलेंस' का झंझट! 

:::: 

RBI ने देश के सभी बैंकों से इस अनिवार्यता को खत्म करने को कहा है 

:::: 

सेविंग्स बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता खत्म!!!!!,ग्राहकों को फायदा,ऐसा न करने पर पेनाल्टी(750Rs) लगा करती थी

  नई दिल्ली, 2 अप्रैल 2014 | अपडेटेड: 09:42 IST
टैग्स: न्यूनतम बैलेंस| आरबीआई| सेविंग अकाउंट| लोन| बैंक| रिजर्व बैंक
Reserve Bank of India
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
बहुत जल्द बैंकों में 'मिनिमम बैलेंस' रखने के लिए आप बाध्य नहीं होंगे. एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सभी बैंकों से इस अनिवार्यता को खत्म करने को कहा है. गौरतलब है कि अब तक आपको अपने बैंक अकाउंट में एक तयशुदा राशि रखनी ही होती थी और ऐसा न करने पर पेनाल्टी लगा करती थी. लेकिन आर्थिक खबरें देने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने कहा है कि सेविंग्स बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता खत्म कर दी जाए. इससे ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि न्यूनतम बैलेंस न रखने पर उन्हें जुर्माना देना पड़ता था.
इतना ही नहीं, केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे फ्लोटिंग रेट टर्म लोन का समय से पहले भुगतान करने वालों से किसी तरह की पेनाल्टी न लें. यानी अगर आप फ्लोटिंग रेट लोन को परिपक्वता समय से पहले चुकाना चाहते हैं तो आपको किसी तरह का जुर्माना नहीं देना होगा. RBI के गवर्नर रघुराम राजन चाहते हैं कि बैंक ग्राहकों के हितों की रक्षा हो. उन्होंने इसके लिए कई तरह के कदमों की सिफारिश की है.

No comments:

Post a Comment