Saturday 9 August 2014

Hindu For 'distressed' Hindus, VHP Helpline Is Just A Call Away 'मुश्किल में फंसे' हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन चला रहा है विश्‍व हिंदू परिषद, आए 85 हजार कॉल्स ...हिंदू हेल्पलाइन वीएचपी ,VHP hindu Helpline

Hindu For 'distressed' Hindus, VHP Helpline Is Just A Call Away


'मुश्किल में फंसे' हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन चला रहा है विश्‍व हिंदू परिषद, आए 85 हजार कॉल्स ...हिंदू हेल्पलाइन वीएचपी ,VHP hindu Helpline

  | Aug 09, 2014, 15:21PM IST

'मुश्किल में फंसे' हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन चला रहा है विश्‍व हिंदू परिषद, आए 85 हजार कॉल्स











फाइल फोटोः हिंदू हेल्पलाइन की बैठक को संबोधित करते वीएचपी के पदाधिकारी। 
नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद कॉल सेंटर के माध्यम से 'मुश्किल में फंसे' हिंदुओं की मदद कर रहा है। इस 'हिंदू हेल्पाइन' में धार्मिक विधि-विधान का ज्ञान देने के अलावा यह भी मदद दी जा रही है कि यदि किसी हिंदू लड़की को कोई 'मुस्लिम लड़का' परेशान कर रहा है, तो उसे कैसे बचाएं। इस हेल्पलाइन को शुरू करने की योजना प्रवीण तोगड़िया की थी। इसके लिए मुख्य कॉल सेंटर पुणे में बनाया गया है, लेकिन दिल्ली समेत 50 शहरों में इसकी ब्रांच है। पिछले दो साल में हेल्पलाइन पर अलग-अलग शहरों से करीब 85,000 कॉल्स आए हैं। 
तोगड़िया बोले- हिंदुत्व के बारे में जानकारी देना मकसद
अगले हफ्ते अपनी 50वीं सालगिरह मना रहे वीएचपी की इस हेल्पलाइन को 40 लोग संभालते हैं। करीब तीस हजार कार्यकर्ताओं की टीम किसी भी हिंदू की मदद के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहती है। प्रवीण तोगड़िया का कहना है, "हिंदुओं के बीच भाईचारा बढ़ाने के मकसद से इस हेल्पलाइन की शुरुआत की गई थी। हिंदुत्व के बारे में जानकारी देना और साथ ही किसी अनजान शहर में मुश्किल में फंसे हिंदुओं को कानूनी और अन्य मदद देना इसका मकसद है। हम कॉलर को तुरंत मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं।" 
कैसी कॉल्स आती हैं
हेल्पलाइन पर देश के अलग-अलग हिस्सों से कॉल्स आते हैं। रांची के एक कॉलर ने नवग्रह पूजा कराने के लिए मदद मांगी तो मुंबई के आत्माराम का कहना था कि उनके एक प्लॉट पर किसी मस्लिम बिल्डर ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। कई लोग राखी के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानने चाहते थे।  

वीएचपी के दिल्ली स्थित कॉल सेंटर में तीन लोग हेल्पलाइन को संभालते हैं। नई दिल्ली की हिंदू हेल्पाइन के कॉर्डिनेटर दीपक कुमार का कहना है, "यहां आने वाली सभी कॉल्स अहम होती हैं। गुड़गांव के एक कॉलर ने अपनी बेटी को मुस्लिम युवकों से बचाने के लिए मदद मांगी। उनका कहना था कि मुस्लिम लड़कों का एक समूह उनकी बेटी को परेशान कर रहा है।" वाटर प्यूरिफायर का बिजनेस चलाने वाले दीपक ऐसे मामलों को तुरंत कार्यसूची में नोट करते हैं और फिर इस मामले में मदद करते हैं। 
कुमार का कहना है कि इस हेल्पलाइन पर लोग हमें गौ हत्या रोकने में भी मदद करते हैं। जिस तरह के मुस्लिम और क्रिश्चियन अपने लोगों की मदद करते हैं, वैसे ही हम समूह में जाकर हिंदुओं की मदद करते हैं। 


24 X 7 Hindu Help Line Launched in Pune

Press Release : April 4, 2011

 24 X 7 Hindu Help Line Launched in Pune with grand performances by Sharad Ponkshe & Dr Pravin Togadia

In a grand programme at Bal Gandharva Rang Mandir, Pune, 24 X 7 Hindu Help Line was launch jointly by the noted theatre & movie artist Shri Sharad Ponkshe & renowned Cancer Surgeon & VHP International Secretary General Dr Pravin Togadia. In an innovative launch a call centre set up was made & both Sharad Ponkshe & Dr Pravin Togadia played the roles of a caller & the Hindu Help Line (HHL) Volunteer respectively!
 Launching Hindu Help Line, Dr Pravin Togadia said, “While on travel or even otherwise, we all wish that there should be someone reliable around to help. Sometimes there is a sudden natural calamity or a personal health problem or an accident. In such emergencies, Hindu Help Line will play the role of a Reliable Friend of Hindus.
All one needs to do is to call 020-66803300 ,  075886 82181  &  Hindu Help Line (HHL) call centre will hear the caller out, pass on the immediate message to the HHL volunteer at the location where the caller has a problem & the local HHL volunteer will help the caller immediately. Sometimes there is no problem but it feels nice & safe if someone reliable is there while on shopping or site seeing on a holiday. HHL will also try to reply queries regarding daily important things related to Hindu Dharm like muhurt or some curiosities as much possible. All over Bharat around 25000 HHL volunteers & around 25000 service providers are expected to be associated with Hindu Help Line for helping Hindus.”
 Noted actor Shri Sharad Ponkshe was conferred with the Hindu Ratna Award for Art & Culture as well as Dr Vinod Koushik was given Hindu Ratna Award for Tribal Education & Empowerment. Hindu Ratna Award has been instituted for the persons & institutions doing notable work for Hindus in the fields of Art & Culture, Architecture, Protection of Heritage, Health, Justice, Business & Trade, Tribal & Rural Development, Agriculture, Labour welfare, Children & Women Development, Economy & Finance, Information Technology & Science etc. The Hindu Ratna Award trophy & the grand citation are specially designed with the concept of a Hindu Globe & have ancient Hindu symbols carved on it.
 Shri Sharad Ponkshe presented his grand performance – Swatantyaveer Savarkar Vichaar Darshan to a full packed Bal Gandharva Rang Mandir.

For further information, contact: drtogadia@gmail.com ; contacthhl@gmail.com
Shri Ranjeet Natu: 098906 63101, ranjeetnatuca@gmail.com

No comments:

Post a Comment