PHOTOS Israel Palestine Conflict Gaza:
इजरायल ने गाजा में यूएन के स्कूल पर दागी मिसाइल, 10 की मौत | गाजा में अब तक 1,700 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत | Israel Deadly Strike On UN School In Rafah And Gaza
Aug 03, 2014, 15:54PM IST
फोटो: रफा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में हवाई हमले के बाद जमीन पर बिखरी लाशें।
येरुशलम/गाजा। इजरायल
ने रविवार को गाजा पट्टी के रफा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाए जा रहे
एक स्कूल पर हमला किया जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 30 से ज्यादा
घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस स्कूल पर एक मिसाइल दागी गई
थी। यहां पर हजारों फलस्तीनी शरण लिए हुए थे। इस कस्बे में सेना हमास के
ठिकानों को निशाना बना रही है। इजरायल का दावा है कि हमास आतंकी स्कूलों और
अस्पताल का सहारा लेकर इजरायली शहरों पर रॉकेट हमले कर रहे हैं। हालांकि
इस हमले पर इजरायली सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गाजा में
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को हमलों में 30 लोगों की मौत हो
चुकी है। उधर, गाजा से हमास के रॉकेट हमले भी जारी हैं।
इजरायली सैनिक की मौत
इजरायल ने लापता सैनिक लेफ्टिनेंट हदर गोल्डिन की मौत की पुष्टि कर दी
है। सेना ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी में ऑपरेशन के दौरान इजरायली
हवाई हमले में 23 वर्षीय सैनिक की मौत हो गई। इससे पहले डर था कि
सैनिक हमास आतंकियों के कब्जे में हैं।
नेतन्याहू ने दी हमले जारी रहने की चेतावनी
इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी है कि
गाजा में हमास के गुप्त सुरंगों के खात्मे के बाद भी हमले जारी रहेंगे।
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी से कई टैंकों को वापस बुला लिया है। दो इजरायली
टीवी पर थल सेना और टैंक की वापसी की लाइव कवरेज दिखाया गया। इसके सेना ने
बयान दिया कि उसका हमास की सीमा पर सुरंगों को नष्ट करने का उद्देश्य पूरा
हो गया है।
गौरतलब है कि आठ जुलाई से शुरू हुए इजरायली सैन्य अभियान में करीब
1700 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नागरिकों की
हैं। वहीं, 66 इजरायली भी अपनी जान गंवा चुके हैं।
86 रॉकेट हमले
इजरायल ने कहा कि शनिवार को गाजा पट्टी की सीमा से 86 रॉकेट हमले किए गए। इनमें ज्यादातर अपना निशाना चूक गए। तेल अवीव में करीब सात रॉकेट को आयरन डोम मिसाइल ने हवा में नष्ट कर दिया। पैलिस्टाइन सेंटर फोर ह्यूमन राइट ने बताया कि 5,20,000 लोग इस संघर्ष के दौरान विस्थापित हो गए हैं।
इजरायल ने कहा कि शनिवार को गाजा पट्टी की सीमा से 86 रॉकेट हमले किए गए। इनमें ज्यादातर अपना निशाना चूक गए। तेल अवीव में करीब सात रॉकेट को आयरन डोम मिसाइल ने हवा में नष्ट कर दिया। पैलिस्टाइन सेंटर फोर ह्यूमन राइट ने बताया कि 5,20,000 लोग इस संघर्ष के दौरान विस्थापित हो गए हैं।
उत्तरी गाजा में लौट सकते हैं फलस्तीनी शरणार्थी
इजरायल ने उत्तरी गाजा के वेदत लहिया छोड़कर गए फलस्तीनियों से कहा है
कि वह वापस लौट सकते हैं। यह इस बात का संकेत है कि इजरायल इस क्षेत्र में
लड़ाई समाप्त कर रहा है। इजरायली सेना ने इसके साथ ही फलस्तीनियों को यह
सलाह भी दी है कि वह इस क्षेत्र में हमास द्वारा लगाए गए विस्फोटक उपकरणों
से सतर्क रहें। इजरायली सेना ने यह संदेश वेदत लहिया के 70 हजार निवासियों
के लिए प्रसारित किया है।
स्कूल पर हुए हमले के बाद चीख पुकार मच गई।
हवाई हमले के बाद शोक मनाती फलस्तीनी महिला।
स्कूल पर हुए हमले के बाद मारे गए रिश्तेदारों के लिए शोक मनाती हुई।
स्कूल पर हवाई हमले के बाद सड़क पर कुछ इस तरह से लाशें बिखर गई।
रफा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल का एक दृश्य। यहां हमले के बाद भगदड़ देखी जा सकती है
गाजा पट्टी के रफा में मृत महिला के शव को ले जाते लोग। इजरायली हवाई हमले में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई।
गाजा पट्टी के रफा शहर में मलबे के नीचे दबे बच्चे को निकालकर लाता फलस्तीनी। इजरायली हमले में मकान ढहने से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई और ये बच्चा मलबे में दबा था।
हवाई हमले में घर को मलबे में तब्दील देखकर आंसू बहाता फलस्तीनी।
रफा में इजरायली हमले के चलते टूटे पड़े मकानों के पास खड़े रेस्क्यू टीम के सदस्य।
रफा को मृत बच्चे के शव को ले जाता फलस्तीनी।
रफा को मृत बच्चे के शव को दिखाता जाता फलस्तीनी।
रफा शहर में मकान के मलबे में फंसे बच्चे को बाहर निकालते फलस्तीनी।
रफा शहर में मकान के मलबे में फंसे बच्चे को बाहर निकालते फलस्तीनी।
वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के सामने गाजा में हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी।
गाजा में अब तक 1,700 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी
में इजरायल की ओर से हमास के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में अब तक 1,712
फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने बयान जारी कर जानकारी दी कि मृतकों में 398 बच्चे, 207 महिलाएं और 74 वृद्ध भी शामिल हैं। इन हमलों में 9,080 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2,744 बच्चे और 1,750 महिलाएं हैं।
इजरायल ने 61 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है, जबकि फिलिस्तीनी गोलाबारी में तीन इजरायली नागरिक भी मारे गए हैं।
गाजा में हमास और इजरायली सैनिकों के बीच संघर्ष जारी है, दोनों ने ही यह लड़ाई लक्ष्य हासिल करने तक जारी रखने का संकल्प लिया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने शनिवार रात कहा कि गाजा में सैनिक अभियान देश में सुरक्षा बहाल करने तक पूरी शक्ति के साथ जारी रहेगा।
इधर, हमास ने कहा कि नेतनयाहू का बयान यह दिखाता है कि उनके सैनिक गाजा में मुश्किलों में घिरे हुए हैं। हमास ने इसके साथ ही यह संकल्प लिया कि लक्ष्य की प्राप्ति तक यह लड़ाई जारी रखेगा।
इस बीच, एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा कि देश से एक प्रतिनिधिमंडल इजरायल-हमास के बीच लंबी अवधि का संघर्ष विराम कराने के लिए शनिवार को मिस्र रवाना हो गया है।
गाजा में हिंसा की शुरुआत से ही क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शक्तियां हमास-इजरायल के बीच संघर्ष विराम कराने की कोशिश कर रही हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने बयान जारी कर जानकारी दी कि मृतकों में 398 बच्चे, 207 महिलाएं और 74 वृद्ध भी शामिल हैं। इन हमलों में 9,080 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2,744 बच्चे और 1,750 महिलाएं हैं।
इजरायल ने 61 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है, जबकि फिलिस्तीनी गोलाबारी में तीन इजरायली नागरिक भी मारे गए हैं।
गाजा में हमास और इजरायली सैनिकों के बीच संघर्ष जारी है, दोनों ने ही यह लड़ाई लक्ष्य हासिल करने तक जारी रखने का संकल्प लिया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने शनिवार रात कहा कि गाजा में सैनिक अभियान देश में सुरक्षा बहाल करने तक पूरी शक्ति के साथ जारी रहेगा।
इधर, हमास ने कहा कि नेतनयाहू का बयान यह दिखाता है कि उनके सैनिक गाजा में मुश्किलों में घिरे हुए हैं। हमास ने इसके साथ ही यह संकल्प लिया कि लक्ष्य की प्राप्ति तक यह लड़ाई जारी रखेगा।
इस बीच, एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा कि देश से एक प्रतिनिधिमंडल इजरायल-हमास के बीच लंबी अवधि का संघर्ष विराम कराने के लिए शनिवार को मिस्र रवाना हो गया है।
गाजा में हिंसा की शुरुआत से ही क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शक्तियां हमास-इजरायल के बीच संघर्ष विराम कराने की कोशिश कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment