#Gaza ग़ज़ा में अभियान जारी रहेगा, कहा-हमास को इसराइल पर हमलों की 'भारी क़ीमत' चुकानी होगी: इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू
शनिवार, 2 अगस्त, 2014 को 23:34 IST
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक ग़ज़ा में अभियान जारी रहेगा.
उन्होंने कहा है कि हमास को इसराइल पर हमलों की 'भारी क़ीमत' चुकानी होगी.इधर दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ा इलाक़े में इसराइली बलों की बमबारी जारी है. जबकि जवाबी हमले में फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने भी इसराइल पर रॉकेट दाग़े हैं.
क़रीब तीन सप्ताह से चल रहे संघर्ष के बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गई हैं.
बंधक सैनिक की मौत
इसराइली सेना ने कहा है कि शुक्रवार को ग़ज़ा में ग़ायब हुए सैनिक की मौत हो गई है.कथित रूप से हादर गोल्डिन नाम के इसराइली सैनिक को संघर्ष के दौरान ही लड़ाकों ने बंधक बना लिया था.
हलांकि हमास ने इससे इनकार किया था और कहा था कि सैनिक इसराइली हवाई हमले ही मारा गया था.
संवाददाता ने कहा कि समझा जाता है कि इसराइली सेना ने डीएन टेस्ट के बाद सैनिक के मारे जाने की पुष्टि की.
ग़ज़ा में दोनों पक्षों के बीच हालिया संघर्ष में कुल 1700 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जिनमें से अधिकतर नागरिक हैं.
वहीं हमास के हमलों में 65 इसराइली मारे गए हैं जिनमें दो नागरिक शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment