EXCLUSIVE: क्या बीजेपी बना रही वाराणसी में हिंसा फैलाने की योजना? ...
वाराणसी में भाजपा के समर्थकों के साथ-साथ कुछ बाहरी लोग भी हैं, जो वहां हिंसा फैलाने की योजना बना रहे हैं। : अरविंद केजरीवाल (AAP)
केजरीवाल ने पूछा- क्या बीजेपी बना रही वाराणसी में हिंसा फैलाने की योजना?
Mar 24, 2014, 14:00PM IST
More केजरीवाल|नरेंद्र मोदी|ट्विटर
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल
ने बीजेपी पर निशाना साधा है। एक ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने बीजेपी पर
वाराणसी में हिंसा फैलाने की आशंका जाहिर की है। केजरीवाल की मंगलवार को
वाराणसी में रैली है। केजरीवाल रैली में लोगों की राय जानकर इस बात का एलान
करेंगे कि वह वाराणसी से बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे या नहीं।
केजरीवाल ने सोशल साइट्स पर चल रही कुछ टिप्पणियों के हवाले से ट्विटर पर लिखा है , 'क्या बीजेपी कोई योजना बना रही है?' सोशल साइट्स पर इस तरह की खबरें चल रही हैं कि अरविंद केजरीवाल
वाराणसी में खुद पर हमला करवा सकते हैं ताकि नरेंद्र मोदी को बदनाम किया
जा सके। सोशल साइट्स पर लिखी गई टिप्पणी में गुजरात में गिरफ्तारी के
ड्रामे के साथ ही योगेंद्र यादव पर स्याही फेंकने, दफ्तर पर हमले जैसी
घटनाओं का भी जिक्र किया गया है।
केजरीवाल
के अतिरिक्त 'आप' के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने भी ट्वीट कर वाराणसी में
बवाल की आशंका जताई है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि उन्हें वाराणसी
मित्र ने बताया कि भाजपा के समर्थकों के साथ-साथ कुछ बाहरी लोग भी हैं, जो
वहां हिंसा फैलाने की योजना बना रहे हैं।
(फोटो: दिलीप पांडे के वे ट्वीट, जिनमें उन्होंने वाराणसी में बवाल की आशंका जताई है।)
आगे पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुई टिप्पणी, जिसे लेकर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
No comments:
Post a Comment