सोने की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट
::
चांदी भी आई 45,000 के नीचे
::
Gold Price Down know what is Current Rate
आया 30,000 के भी नीचे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के बीच स्थानीय स्तर
पर भारी बिकवाली से घरेलू सराफा बाजार में सोना 30 हजार से नीचे आ गया।
सोने के भाव 350 रुपये लुढ़क कर नौ सप्ताह के निचले स्तर 29,850 रुपये
प्रति दस ग्राम पर आ गया।
विगत 17 जनवरी के बाद यह सोने का निचला स्तर है। रुपये की मजबूती के चलते भी सोने पर दबाव देखा गया। वहीं, चांदी में लगातार सातवें सत्र गिरावट जारी रही। चांदी के भाव भी 350 रुपये उतरकर 44,200 रुपये प्रति किलो पर आ गए।
सराफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोने के भाव में 13 सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट आई, जिसके चलते घरेलू बाजार में बिकवाली ने जोर पकड़ा।
विगत 17 जनवरी के बाद यह सोने का निचला स्तर है। रुपये की मजबूती के चलते भी सोने पर दबाव देखा गया। वहीं, चांदी में लगातार सातवें सत्र गिरावट जारी रही। चांदी के भाव भी 350 रुपये उतरकर 44,200 रुपये प्रति किलो पर आ गए।
सराफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोने के भाव में 13 सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट आई, जिसके चलते घरेलू बाजार में बिकवाली ने जोर पकड़ा।
चांदी भी आई 45,000 के नीचे
वैश्विक बाजार में नरमी की मुख्य वजह अमेरिका में
ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कीमती धातुओं की मांग घटने की अटकलें रहीं।
न्यूयार्क में सोना 1.9 फीसदी धराशाई होकर 1,311.10 डॉलर प्रति औंस पर आ
गए। यह 19 दिसंबर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही। चांदी भी 1.2 फीसदी नीचे
20.06 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।
घरेलू बाजार में सोने-चांदी में गिरावट का असर सिक्कों के भाव पर भी पड़ा। सोने की आठग्रामी गिन्नी के भाव 100 रुपये उतरकर 25,100 रुपये प्रति रह गए। चांदी सिक्का में भी 1,000 रुपये की गिरावट रही। चांदी सिक्का लिवाली भाव 83,000 और बिकवाली 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर दर्ज किए गए।
घरेलू बाजार में सोने-चांदी में गिरावट का असर सिक्कों के भाव पर भी पड़ा। सोने की आठग्रामी गिन्नी के भाव 100 रुपये उतरकर 25,100 रुपये प्रति रह गए। चांदी सिक्का में भी 1,000 रुपये की गिरावट रही। चांदी सिक्का लिवाली भाव 83,000 और बिकवाली 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर दर्ज किए गए।
No comments:
Post a Comment