Monday 24 March 2014

529 Muslim Brotherhood members sentenced to death :::: मिस्र: पूर्व राष्ट्रपति के 529 समर्थकों को मौत की सज़ा :::: आधुनिक दुनिया के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ मौत की सजा

529 Muslim Brotherhood members sentenced to death ::::  मिस्र: पूर्व राष्ट्रपति के 529 समर्थकों को मौत की सज़ा :::: आधुनिक दुनिया के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ मौत की सजा

529 Muslim Brotherhood members sentenced to death

24 MAR 2014
Keywords: Morsy, Muslim Brotherhood, Egypt politics, death penalty
A court in southern Egyptian has convicted 529 supporters of ousted president Mohamed Morsy, sentencing them to death on charges of murdering a policeman and attacking police.
The court in Minya issued its ruling on Monday after only two sessions, in which the defendants’ lawyers complained they had no chance to present their case.
Those convicted are part of a group of 545 defendants on trial for the killing of a police officer, attempted killing of two others, attacking a police station and other acts of violence.
More than 150 suspects stood trial, the others were tried in absentia. Sixteen were acquitted.
The defendants were arrested after violent demonstrations that were a backlash for the police crackdown in August on pro-Morsy sit-ins in Cairo that killed hundreds of people. 


मिस्र: पूर्व राष्ट्रपति के 529 समर्थकों को मौत की सज़ा

 सोमवार, 24 मार्च, 2014 को 14:21 IST तक के समाचार

मोहम्मद मोर्सी
मिस्र की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थक 529 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है.
इन लोगों पर एक पुलिसवाले की हत्या और पुलिस पर हमले करने के आरोप हैं.
जिन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई है वे सभी लोग मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन से जुड़े हैं. जिन लोगों को सज़ा सुनाई गई है, उनके समेत 1200 समर्थकों पर लंबे वक़्त से मुक़दमा चल रहा था.
मिस्र के अधिकारियों ने मोर्सी समर्थक इस्लामी लोगों पर कड़ाई के साथ कार्रवाई की है. पिछले साल मोर्सी को उनके पद से हटा दिया गया था.
इसके बाद हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया गया और सैकड़ों लोग मारे गए.
राजधानी काहिरा के दक्षिण में मौजूद मिन्या की अदालत ने यह आदेश दो सत्रों की सुनवाई के बाद जारी किया है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ जिसके दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने शिकायत की थी कि उन्हें अपना केस रखने का मौक़ा नहीं दिया गया.
जिन हमलों के आरोप में लोगों को मौत की सज़ा सुनाई गई है, उनके बारे में कहा गया है कि वे सुरक्षा बलों पर पिछले साल अगस्त में किए गए थे. इसके बाद काहिरा में मोर्सी समर्थकों के शिविरों पर सुरक्षा बलों ने हमला किया था. इसके बाद कई दिनों तक चले संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए थे.

आधुनिक दुनिया के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ मौत की सजा सुनाई गई है।
अल अहराम वेबसाइट के मुताबिक इन सभी लोगों को मिन्या में पुलिस थाने के उप कमांडर मुस्तफा अल अतर की हत्या के आरोप में यह सजा सुनायी गई है। अदालत ने साथ ही 16 अन्य लोगों को इस मामले से बरी किया है।



No comments:

Post a Comment