Friday, 28 March 2014

TIMES OF INDIA "टाइम्स ऑफ़ इंडिया" ने मांगी माफ़ी

TIMES OF INDIA "टाइम्स ऑफ़ इंडिया" ने मांगी माफ़ी

 शुक्रवार, 28 मार्च, 2014 को 12:52 IST तक के समाचार

ऋषि कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बीच शब्दों की लड़ाई पर आधारित ख़बर छाप कर विवाद को जन्म देने वाली अंग्रेज़ी अख़बार 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' ने अपनी ग़लती के लिए माफ़ी मांगी है.
20 मार्च को बॉम्बे टाइम्स के दूसरे पन्ने पर यह लेख छपा था. रिपोर्टर ने एक फ़िल्मी पत्रिका में छपे ऋषि कपूर के इंटरव्यू में नवाज़ पर की गई टिप्पणी को उठा कर उसे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साक्षात्कार के साथ जोड़ दिया था.
अख़बार ने क्लिक करें ऋषि कपूर से माफ़ी मांगते हुए लिखा है, ‘‘ऋषि और नवाज़ की सामान्य टिप्पणियों को एक दूसरे के साथ जोड़कर छापना ग़ैरज़रूरी था. भारतीय सिनेमा के जगत के इस सितारे को दुख पहुंचाने के लिए हम माफ़ी मांगते हैं.’’
ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा था, "पेड़ों के इर्द गिर्द नाचना बहुत ही मुश्किल काम है और नवाज़ुद्दीन जैसे नए सितारों के लिए यह समझ पाना मुश्किल है कि हम जैसे सितारों के लिए भी यह कितना मुश्किल था."

No comments:

Post a Comment