यूक्रेन के हवाई ठिकानों पर रूसी सेनाओं का हमला
रविवार, 23 मार्च, 2014 को 06:11 IST तक के समाचार
क्राइमिया में मौजूद रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के नियंत्रण वाले आखिरी सबसे बड़े सैन्य ठिकाने को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
रूसी सैनिकों ने क्राइमिया के शहर सेवेस्तोपोल के
पास स्थित बेलबेक एयरबेस तक पहुंचने के लिए बख़्तरबंद गाड़ियों और
ग्रेनेड्स का इस्तेमाल किया.रूस का नियंत्रण
इससे पहले रूस समर्थक विद्रोहियों ने पश्चिमी क्लिक करें क्राइमिया में मौजूद एक यूक्रेनियाई नौसैनिक ठिकाने पर हमला किया था. ये नौसैनिक ठिकाना भी अब पूरी तरह से रूसी सेनाओं के पूर्ण नियंत्रण में है.इस बीच, यूरोपीय संघ में क्लिक करें रूस के राजदूत व्लादिमिर शिज़ोव ने कहा है कि रूस ने क्राइमिया पर नियंत्रण करने की कोई पूर्व योजना नहीं बनाई थी.
"ये उन कार्रवाइयों की प्रतिक्रिया थी जो कि यूक्रेन के दूसरे हिस्सों में चल रही थीं. और ये पूरी तरह से क्राइमिया के लोगों की इच्छा थी कि वो रूस के साथ मिलना चाहते हैं. इसलिए साठ साल से चल रही असामान्य स्थिति को पटरी पर लाना जरूरी था"
व्लादिमिर शिज़ोव, यूरोपीय संघ में अमरीका के राजदूद
उन्होंने कहा, "ये उन कार्रवाइयों की प्रतिक्रिया थी जो कि यूक्रेन के दूसरे हिस्सों में चल रही थीं. और ये पूरी तरह से क्राइमिया के लोगों की इच्छा थी कि वो रूस के साथ मिलना चाहते हैं. इसलिए साठ साल से चल रही असामान्य स्थिति को पटरी पर लाना जरूरी था."
रूस ज़िम्मेदार?
उनका कहना था, "रूसी विदेश मंत्री के साथ मेरी जो बात हुई है उससे मुझे नहीं लगता कि मेरी बात को उन्होंने अन्यथा लिया होगा. मैंने रूस को स्पष्ट कर दिया कि यदि वो लोग चरमपंथ से चिंतित हैं तो उन्हें याद रखना होगा कि यूक्रेन में संसद काम कर रही है."
शनिवार को क्लिक करें रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रतिबंध लगाने का यूरोपीय संघ का फ़ैसला बेहद दुखद और वास्तविकता से दूर है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रसेल्स की ओर से प्रतिबंधित सूची में नामों की संख्या 21 से बढ़ाकर 33 किए जाने के बाद रूस को हक़ है कि वह इसके बारे में 'उचित प्रतिक्रिया' दे. इस सूची में जिनके नाम हैं, उनकी संपत्ति ज़ब्त करने और यात्रा पर पाबंदी लगाने जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस सूची में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम भी शामिल है.
No comments:
Post a Comment