Tuesday 10 February 2015

पाकिस्तान में 'बीजेपी को रौंदने' की गूँज.....#DelhiDecides #KiskiDilli (#AAPSweep)

पाकिस्तान में 'बीजेपी को रौंदने' की गूँज


  • 1 घंटा पहले


राजधानी दिल्ली में चुनाव के नतीजों की गूंज पाकिस्तान मीडिया में भी सुनाई पड़ रही है.
मंगलवार को पूरे दिन आम आदमी पार्टी की जीत और चुनाव के नतीजे टेलीविज़न पर चर्चा का विषय बने रहे. वहीं बुधवार को देश में छपे तक़रीबन सभी बड़े अख़बारों में इस ख़बर को भरपूर कवरेज दी गई है.
मंगलवार से ही टीवी में हर घंटे बाद आने वाली बड़ी ख़बरों में एक ख़बर यही रही. अख़बार भी पीछे नहीं रहे.
बुधवार के ‘डॉन’ में चार-पांच बड़ी ख़बरें हैं जिनमें दिल्ली के चुनावों को ख़ासी जगह दी गई है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

'रौंद डाला'


उर्दू के एक अख़बार 'नई बात' में कहा गया है - 'तख्ते दिल्ली: आम आदमी के क़दमों ने रियासती इलेक्शन में कांग्रेस और बीजेपी को रौंद डाला.'
एक अन्य बड़े अख़बार 'दुनिया' की बैनर हैडलाइन है– 'दिल्ली के आम आदमी ने बीजेपी का ग़ुरूर ख़ाक में मिला दिया, कांग्रेस का भी मुकम्मल सफ़ाया कर दिया.'
इसी के साथ दूसरी ख़बर लगी है – 'नई तारीख. दिल्ली में अब बाक़ी सब साफ़. आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें लेने में कामयाब. दो तिहाई अक्सरियत, मोदी का केजरीवाल को फ़ोन.'

'झाड़ू फेर दी'


एक अख़बार ने अपने संपादकीय में लिखा है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में झाड़ू फेर दी.
तमाम अख़बारों ने कहा है कि यह मोदी सरकार को बड़ा सेटबैक है. लिखा गया है कि मोदी सरकार का ग़ुरूर तोड़ दिया गया है.
कुछ अख़बारों में यह भी कहा गया है कि बाक़ी राज्यों में जब-जब चुनाव होंगे, तो वहां भी इस चुनाव का असर देखने को मिलेगा और आम आदमी पार्टी को आगे आने का मौक़ा मिलेगा.

No comments:

Post a Comment