Kosulla India is a professional webdesign company.we are working on website development , website design , website seo , website maintenance , website hosting , website domain registration and many more - Bhupesh Kumar Mandal ( www.kosullaindia.com )
Website Development l Software Development l Website Design l SEO l Website Maintinance l Breaking News l Latest News l Jobs
Tuesday, 10 February 2015
#DelhiDecides #KiskiDilli: दिल्ली नहीं चली मोदी के साथ
#DelhiDecides #KiskiDilli: दिल्ली नहीं चली मोदी के साथ
24 मिनट पहले
आम आदमी पार्टी- 17 सीटों पर आगे, 50 पर जीत
भारतीय जनता पार्टी - 3 सीटों पर जीत
(चुनाव आयोग के मुताबिक़)
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक़ आम आदमी पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिल रहा है. अब
तक गिने गए मतों के रुझानों और नतीजों के मुताबिक़ आप को 54.2 फ़ीसदी
भाजपा को 32.1 फ़ीसदी और कांग्रेस को क़रीब 10 फ़ीसदी मत मिले हैं.
'डर लग रहा है'
'आप'
नेता अरविंद केजरीवाल ने ताज़ा रुझानों के बाद अपने समर्थकों की रैली में
कहा कि ''उन्हें जो ज़िम्मेदारी मिली है उससे काफ़ी डर भी लग रहा है. मैं
निवेदन करता हूं पूरी पार्टी से कि ज़रा सा भी अहंकार मत करना. कांग्रेस का
हाल, बीजेपी का हाल अहंकार की वजह से हुआ. अगर किया तो यही सबक़ जनता हमें
पांच साल बाद दिखाएगी. सभी को सेवा करनी है.'' केजरीवाल
ने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि जो सच्चाई के रास्ते पर
चलते हैं, ब्रह्मांड की शक्तियां भी उनकी मदद करती हैं. इस दौरान लोगों ने 'पांच साल केजरीवाल' के नारे भी लगाए.
मोदी की बधाई
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने आप नेता अरविंद केजरीवाल को जीत के लिए बधाई दी है और
दिल्ली के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का वादा किया है. भाजपा
की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल को
बधाई देते हुए उन्हें इस कामयाबी के लिए 'पूरे अंक' दिए हैं.
माकन का इस्तीफ़ा
उधर, कांग्रेस नेता अजय माकन ने चुनाव में पार्टी की शिकस्त की ज़िम्मेदारी लेते हुए महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
'विपक्ष रहेगी भाजपा'
इस
बीच 'आप' नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर भाजपा को सात से कम सीटें
भी मिलती हैं तो भी उन्हें विधानसभा में विपक्ष का दर्जा दिया जाएगा.
2013 में 'आप'
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली थीं. इस बार चुनाव बाद के एग्ज़िट पोल में पार्टी को बहुमत के क़रीब दिखाया गया था. 2013 में केजरीवाल 49 दिनों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे. वहीं भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में 31 सीटें मिली थीं. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ओर से किरण बेदी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार थीं. कांग्रेस
को पिछले विधानसभा में आठ सीटें मिली थीं, लेकिन तमाम सर्वेक्षणों के
मुताबिक़ कांग्रेस को इस बार काफ़ी कम सीटें ही मिलती दिख रही हैं
No comments:
Post a Comment