Thursday, 1 August 2013

गुजरात के कच्छ में सालों से रह रहे सिख किसानों को बेघर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फरमान

 

नरेंद्र मोदी से खफा हुआ अकाली दल

: Fri, 02 Aug 2013
Akali
नरेंद्र मोदी से खफा हुआ अकाली दल
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गुजरात के कच्छ में सालों से रह रहे सिख किसानों को बेघर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फरमान से राजग के अहम सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के तेवर तल्ख हो गए हैं। पार्टी की दिल्ली इकाई ने एलान किया है कि किसी भी कीमत पर सिख किसानों को उनकी जमीन से बेदखल नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही मोदी को नसीहत दी कि देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले वे किसानों के प्रति अपना फर्ज निभाएं। प्रभावित किसानों का कहना है कि यदि वे गुजरात के लिए बाहरी हैं तो फिर मोदी भी दिल्ली के लिए बाहरी हुए। इस आधार पर देश उन्हें कैसे अपना नेता मानेगा?
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व अकाली दल दिल्ली के प्रधान मनजीत सिंह जीके ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1960 से कच्छ इलाके में बसे हुए पंजाब के पांच हजार सिख किसानों को गुजरात का नागरिक मानने से इन्कार करते हुए उनकी जमीन अधिग्रहण करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। इसके खिलाफ किसान गुजरात हाई कोर्ट में मुकदमा जीत चुके हैं, परंतु, गुजरात सरकार ने सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर उच्चतम न्यायालय में अपील दायर कर दी है। इस तरह से गुजरात सरकार भारतीयों के मन में घृणा फैलाकर उन्हें बांटने का काम कर रही है।

No comments:

Post a Comment