Friday, 27 September 2013

माथे पर उगी नाक

माथे पर उगी नाक

 शुक्रवार, 27 सितंबर, 2013 को 10:48 IST तक के समाचार

चीन में डॉक्टरों ने सर्जरी के ज़रिए एक मरीज़ के माथे पर नाक उगाई है. मरीज़ की असली नाक पिछले साल एक सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई थी.
मरीज़ के माथे पर जब नई नाक पूरी तरह से उग जाएगी, तब उसे एक बार फिर सर्जरी के ज़रिए नाक के वास्तविक स्थान पर प्रत्यापित कर दिया जाएगा.
सड़क हादसे के बाद 22 वर्षीय शिओलियन ने अपनी चोटिल नाक की देखभाल ठीक से नहीं की थी जिस वजह से उनकी नाक संक्रमित हो गयी थी.
संक्रमण इतनी बुरी तरह से फैल गया था कि डॉक्टर उनकी नाक नहीं बचा पाए थे.

प्रयोग

इसके बाद क्लिक करें चीन के फूजियान प्रांत में डॉक्टरों ने फैसला किया कि शिओलियन के लिए नई क्लिक करें नाक ही उगा दी जाए.
फूज़ाउ के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने यह प्रयोग किया.
शिओलियन के माथे की त्वचा की निचली परतों में कोशिकाओं और उन्हीं के सीने की क्लिक करें हड्डियों के अंश से बनी नाक के ढांचे को प्रत्यापित किया गया.
सर्जनों का कहना है कि शिओलियन की दूसरी नाक पूरी तरह से ठीक है और कुछ ही दिनों में उसे माथे से हटाकर सही जगह पर प्रत्यापित कर दिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment