पूर्व सेनाध्यक्ष वी के सिंह ले सकते हैं RTI का सहारा
नई दिल्ली, 23 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 09:00 IST
अपने द्वारा स्थापित गुप्त खुफिया इकाई की कथित गतिविधियों को लेकर
निशाने पर चल रहे पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह सोमवार को आरटीआई आवेदन
देकर टीएसडी के कामकाज की सैन्य जांच की प्रति मांगने पर विचार कर रहे हैं.
उनके वकील विश्वजीत सिंह ने कहा, ‘हम सेना द्वारा सौंपी गयी उस रिपोर्ट
की प्रति मांगने के लिए आरटीआई आवेदन देने की योजना बना रहे हैं.’ जब सिंह
के करीबी से पूछा गया कि क्या शीर्ष गुप्त जांच रिपोर्ट आरटीआई के माध्यम
से मांगी जा सकती है, तो उन्होंने कहा कि जब सरकार मीडिया संगठनों को वह
रिपोर्ट लीक कर सकती है तो उसे हमें भी देने को सहर्ष तैयार रहना चाहिए.
टेक्नीकल सपोर्ट डिवीजन (टीएसडी) जनरल सिंह के कार्यकाल में स्थापित की गई थी और उस पर अनधिकृत अभियान चलाने एवं वित्तीय गड़बड़ियां करने का आरोप है. इस इकाई पर जम्मू कश्मीर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का भी आरोप है.
हालांकि जनरल सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है.
टेक्नीकल सपोर्ट डिवीजन (टीएसडी) जनरल सिंह के कार्यकाल में स्थापित की गई थी और उस पर अनधिकृत अभियान चलाने एवं वित्तीय गड़बड़ियां करने का आरोप है. इस इकाई पर जम्मू कश्मीर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का भी आरोप है.
हालांकि जनरल सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है.
No comments:
Post a Comment