Monday, 14 April 2014

सनसनीखेज खुलासा: फिक्‍स था 'इंडिया टीवी' पर मोदी का इंटरव्‍यू? एडिटोरियल डायरेक्‍टर ने दिया इस्‍तीफा :::: Watch FIXED Interview Narendra Modi In NDTV By RAJAT SHARMA !!! :::: NARENDRA MODI IN AAPKI ADALAT

सनसनीखेज खुलासा:

फिक्‍स था 'इंडिया टीवी' पर मोदी का इंटरव्‍यू? एडिटोरियल डायरेक्‍टर ने दिया इस्‍तीफा 

:::: 

Watch FIXED Interview Narendra Modi In NDTV By RAJAT SHARMA !!! 

:::: 

NARENDRA MODI IN AAPKI ADALAT

  Apr 14, 2014, 16:46PM IST


More:
केजरीवाल|फेसबुक|ट्विटर
नई दिल्‍ली. शनिवार को इंडिया टीवी पर प्रसारित हुआ नरेंद्र मोदी का इंटरव्‍यू सवालों के दायरे में आ गया है। बताया जा रहा है कि मोदी का यह इंटरव्‍यू फिक्‍स था। इस इंटरव्‍यू के बाद इंडिया टीवी के संपादकीय निदेशक (एडिटोरियल डायरेक्‍टर) कमर वहीद नकवी ने इस्‍तीफा दे दिया है।
नकवी ने हमारी अंग्रेजी वेबसाइट डेलीभास्‍कर.कॉम से बातचीत में इस्‍तीफे की पुष्टि की और बताया कि एक-दो दिन में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर वह सारी बात स्‍पष्‍ट करेंगे।
पत्रकारिता में नकवी के जूनियर सहयोगी रहे, आप के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्‍हें बताया गया है कि नकवी ने मोदी का इंटरव्यू फिक्‍स होने के विरोध में इस्‍तीफा दिया है।
बताया जाता है कि नकवी ने रविवार रात ही इस्‍तीफा दे दिया था। सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नकवी के इस्‍तीफे का जिक्र किया। उन्‍होंने बीजेपी पर मीडिया को धमकाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि हमारी सरकार आने वाली है और हम संपादकों को देख लेंगे।' केजरीवाल ने भी इंडिया टीवी पर मोदी के इंटरव्‍यू को फिक्‍स बताया था। 
केजरीवाल ने कहा- डरा हुआ है मीडिया
केजरीवाल ने कहा कि मीडिया बहुत डरा हुआ है। संपादकों को बीजेपी की ओर से फोन आते हैं कि हमारी सरकार आने वाली है, देख लेंगे। 
केजरीवाल के बयान पर क्‍या रही बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
'केजरीवाल ने खुद अपनी सरकार आने पर मीडिया को जेल में भेजने की धमकी दी थी और अब वह बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल का वैचारिक संतुलन बिगड़ गया है।'
- सुधांशु मित्तल, बीजेपी नेता
'अरविंद केजरीवाल झूठ की राजनीति कर रहे हैं और अपने बयान को बीजेपी का बयान बता रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने मीडिया को धमकाया था और कहा था कि उनकी सरकार बनेगी तो वे मीडिया वालों को जेल देंगे।'
- मीनाक्षी लेखी, प्रवक्‍ता, बीजेपी
'मुझे नहीं पता कि केजरीवाल के पास क्या सूचना है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी तानाशाह पार्टी है और इस देश के लोकतंत्र के लिए चुनौती है।'
- संजय झा, प्रवक्‍ता, कांग्रेस  
आगे पढ़ें: नकवी के इस्‍तीफे को लेकर क्‍या है सोशल साइट्स पर लोगों की प्रतिक्रिया 


फिक्‍स था 'इंडिया टीवी' पर मोदी का इंटरव्‍यू? एडिटोरियल डायरेक्‍टर ने दिया इस्‍तीफा

नकवी के चाहने वालों ने फेसबुक के जरिए उनसे इस्‍तीफे की वजह साफ करने के लिए कहा और इस कदम के लिए उनकी तारीफ भी की।

फिक्‍स था 'इंडिया टीवी' पर मोदी का इंटरव्‍यू? एडिटोरियल डायरेक्‍टर ने दिया इस्‍तीफा

ट्विटर पर भी नकवी के इस्‍तीफे को लेकर जहां ज्‍यादातर लोगों ने उन्‍हें सलाम किया, वहीं कुछ लोगों ने कठघरे में भी खड़ा किया।

फिक्‍स था 'इंडिया टीवी' पर मोदी का इंटरव्‍यू? एडिटोरियल डायरेक्‍टर ने दिया इस्‍तीफा
नकवी के करियर के बारे में नेटवर्किंग साइट लिंक्‍डइन पर ये ब्‍योरा दिया गया है।
Watch FIXED Interview Narendra Modi In NDTV By RAJAT SHARMA !!!





 GREAT MODI !!!!!!!!!!!!!!


No comments:

Post a Comment