अटल बिहारी वाजपेयी है देश के इतिहास का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री,
दंगों के बाद मोदी को सीएम के पद से हटाना चाहते थे पर पार्टी के सामने झुके,
करगिल में पचास जवानों की शहादत को दरकिनार कर, करगिल में हुए धोखे के बावजूद परवेज मुशर्रफ का रेड कार्पेट स्वागत किया: कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा
नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2014
कुछ ही दिन पहले अपनी वेबसाइट पर बीजेपी नेता और देश के पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करने वाली कांग्रेस पार्टी अब
पलट गई है. कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के
इतिहास का सबसे कमजोर पीएम करार दिया है.
सोशल वेबसाइट ट्विटर पर संजय झा ने लिखा, 'सबसे कमजोर प्रधानमंत्री थे अटल
बिहारी वाजपेयी, जो गुजरात दंगों के बाद मोदी को सीएम के पद से हटाना चाहते
थे पर पार्टी के सामने झुक गए.'
करगिल का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'वाजपेयी के रूप में भारत को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री मिला जिन्होंने करगिल में हुए धोखे के बावजूद परवेज मुशर्रफ का रेड कार्पेट स्वागत किया.' संजय झा ने आगे लिखा, 'कमजोर पीएम वाजपेयी ने करगिल में पचास जवानों की शहादत को दरकिनार कर तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को गले लगाया.'
करगिल का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'वाजपेयी के रूप में भारत को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री मिला जिन्होंने करगिल में हुए धोखे के बावजूद परवेज मुशर्रफ का रेड कार्पेट स्वागत किया.' संजय झा ने आगे लिखा, 'कमजोर पीएम वाजपेयी ने करगिल में पचास जवानों की शहादत को दरकिनार कर तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को गले लगाया.'
The
weakest Prime Minister that India ever had was AB Vajpayee. Gen
Musharraf spent a night on Indian soil, while the PMO and NDA snored.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) April 14, 2014
The weakest PM ever was AB Vajpayee, who wanted to sack Mr Modi for the ghastly Gujarat massacre, but succumbed to BJP bullying.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) April 14, 2014
The weakest PM India ever
had was AB Vajpayee who was hugging PM Nawaz Sharif, even as 50
soldiers had lost their lives in Kargil
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) April 14, 2014
The weakest PM India ever had was AB Vajpayee who despite the treachery of Kargil, gave Musharraf a red carpet welcome at Agra.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) April 14, 2014
The weakest PM India ever
had was AB Vajpayee who gave Kandahar terrorists an escort-service,and
allowed Parliament to be attacked.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) April 14, 2014
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते
हुए एक आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर डाला था. जिसमें लिखा गया था कि आज की
तारीख में कोई भी बीजेपी नेता वाजपेयी के कद का नहीं है. बीजेपी वाजेपयी जी
को भूल चुकी है जिन्होंने मोदी को गुजरात के सीएम पद से हटाने की वकालत की
थी.
No comments:
Post a Comment