Monday 14 April 2014

अटल बिहारी वाजपेयी है देश के इतिहास का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री, दंगों के बाद मोदी को सीएम के पद से हटाना चाहते थे पर पार्टी के सामने झुके, करगिल में पचास जवानों की शहादत को दरकिनार कर, करगिल में हुए धोखे के बावजूद परवेज मुशर्रफ का रेड कार्पेट स्वागत किया: कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा

अटल बिहारी वाजपेयी है देश के इतिहास का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री, 

दंगों के बाद मोदी को सीएम के पद से हटाना चाहते थे पर पार्टी के सामने झुके, 

करगिल में पचास जवानों की शहादत को दरकिनार कर, करगिल में हुए धोखे के बावजूद परवेज मुशर्रफ का रेड कार्पेट स्वागत किया: कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा

  नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2014 
टैग्स: अटल बिहारी वाजपेयी| कांग्रेस| बीजेपी| एनडीए| संजय झा| प्रधानमंत्री
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा
कुछ ही दिन पहले अपनी वेबसाइट पर बीजेपी नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करने वाली कांग्रेस पार्टी अब पलट गई है. कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के इतिहास का सबसे कमजोर पीएम करार दिया है. सोशल वेबसाइट ट्विटर पर संजय झा ने लिखा, 'सबसे कमजोर प्रधानमंत्री थे अटल बिहारी वाजपेयी, जो गुजरात दंगों के बाद मोदी को सीएम के पद से हटाना चाहते थे पर पार्टी के सामने झुक गए.'
करगिल का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'वाजपेयी के रूप में भारत को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री मिला जिन्होंने करगिल में हुए धोखे के बावजूद परवेज मुशर्रफ का रेड कार्पेट स्वागत किया.' संजय झा ने आगे लिखा, 'कमजोर पीएम वाजपेयी ने करगिल में पचास जवानों की शहादत को दरकिनार कर तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को गले लगाया.'




आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए एक आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर डाला था. जिसमें लिखा गया था कि आज की तारीख में कोई भी बीजेपी नेता वाजपेयी के कद का नहीं है. बीजेपी वाजेपयी जी को भूल चुकी है जिन्होंने मोदी को गुजरात के सीएम पद से हटाने की वकालत की थी.


No comments:

Post a Comment