फांसी चढ़ जाऊंगा पर 2002 के गुजरात दंगों के लिए माफी नहीं मांगूंगा: नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद: साल
2002 के गुजरात दंगों के लिए माफी मांगने से एक बार फिर इंकार करते हुए
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर उनके खिलाफ आरोपों में रत्ती भर भी सच्चाई हो
तो उन्हें सरेआम फांसी पर लटका दिया जाए। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के
उम्मीदवार ने कहा कि माफी मांगने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा क्योंकि ऐसे
आरोपों से निपटने के लिए यह सही रास्ता नहीं है।
मोदी से गोधरा बाद दंगों के लिए माफी मांगने के बारे में
पूछा गया था जिसमें 1000 से अधिक लोग मारे गए थे। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन
है कि अगर इन आरोपोंं में रत्ती भर भी सचाई है तो मैं महसूस करता हूं कि
भारत के उज्जवल भविष्य और परंपरा के लिए मोदी को चौराहे पर फांसी पर चढ़ा
देना चाहिए। सजा ऐसी होनी चाहिए कि आने वाले 100 बरस में किसी को ऐसा अपराध
करने का साहस न हो।’’
Narendra Modi Interview:
A Sad Story Of Victim in Gujrat Riot:
Click Here for full painful story
Narendra Modi Interview:
No guilty feeling about Gujarat riots, says Modi
Click Here for read full storyA Sad Story Of Victim in Gujrat Riot:
No comments:
Post a Comment