तीन दशकों से जारी भारत-बांग्लादेश समुद्री विवाद सुलझा ,सीमा के विवाद का अंत
::::
विवादित क्षेत्र का लगभग 80 फ़ीसदी हिस्सा बांग्लादेश को:संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण
बुधवार, 9 जुलाई, 2014 को 01:27 IST
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन दशकों से जारी समुद्री सीमा के विवाद का अंत हो गया है.
संयुक्त राष्ट्र के एक न्यायाधिकरण ने विवादित क्षेत्र का लगभग 80 फ़ीसदी हिस्सा बांग्लादेश को देने का फ़ैसला किया है.फ़ैसले के मुख्य बिंदू
- अदालत ने बांग्लादेश और भारत के बीच बंगाल की खाड़ी में समुद्री सीमारेखा खींच दी है.
- बांग्लादेश को 7516 वर्गमील (19500) समुद्री इलाक़ा दिया गया है.
- बांग्लादेश अब बंगाल की खाड़ी में तेल की खोज कर सकेगा.
भारत ने किया स्वागत
भारत और बांग्लादेश दोनों ने ही इस फ़ैसले का स्वागत किया है.भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम आदेश का सम्मान करते हैं और इसके संपूर्ण निहितार्थों का अध्ययन कर रहे हैं."
बयान में कहा गया, "हमें विश्वास है कि समुद्री सीमारेखा विवाद के समाप्त होने से भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी समझ और सद्भावना बढ़ेगी. इससे बंगाल की खाड़ी का आर्थिक विकास होगा जिससे दोनों देशों को फ़ायदा पहुँचेगा."
भारत के साथ चल रहे समुद्री सीमा के विवाद को बांग्लादेश ने साल 2009 में संयुक्त
No comments:
Post a Comment