Monday, 30 June 2014

फीफा वर्ल्ड कप 2014: कोस्टारिका ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ग्रीस को पेनाल्टी शूट आउट में 5-3 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2014: कोस्टारिका ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ग्रीस को पेनाल्टी शूट आउट में 5-3 से हराया

नई दिल्‍ली, 30 जून 2014 | अपडेटेड: 08:47 IST

कोस्टा रिका के ब्रायन रूइज
ब्राजील में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में रविवार को कोस्टा रिका ने ग्रीस को पेनाल्टी शूट आउट में 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़त नीदरलैंड से होगी. कोस्टा रिका और ग्रीस के बीच हुए इस रोमांचक मैच में हाफ टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. 52वें मिनट में कोस्टा रिका के ब्रायन रूइज ने पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. स्कोर लेवल करने के लिए ग्रीस की टीम ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन निर्धारित समय तक वह गोल दागने में नाकाम रही. लेकिन निर्धारित समय के बाद दिए गए एक्स्ट्रा टाइम में ग्रीस के सोकराटिस पापास्थाथोपाउलोस ने गोल ठोककर मैच का स्कोर 1-1 की बराबर पर ला खड़ा किया.
आखिरकार मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के आधार पर हुआ. इन रोमांचक क्षणों में कोस्टा रिका के गोलकीपर रेयलोर नावास ने अच्छे सेव किए. कोस्टा रिका गोल पोस्ट में पांच बार बॉल को डाल पाई जबकि ग्रीस तीन बार. इस तरह कोस्टा रिका ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया.
हालांकि पूरे मैच में बॉल पर 57 फीसदी ग्रीस का कब्जा रहा और 43 फीसदी कोस्टा रिका का.


No comments:

Post a Comment