क्या ये होगा विश्व कप में मेसी का आख़िरी मैच?
मंगलवार, 1 जुलाई, 2014 को 15:49 IST तक के समाचार
ये मैच इस कारण से तो चर्चा में
है ही कि ये 'राउंड ऑफ़ 16' के दो अंतिम मुक़ाबलों में से एक है लेकिन ये
इसलिए भी चर्चा में है कि इस विश्व कप में सबसे ज़्यादा चर्चित ख़िलाड़ी
अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के लिए ये आख़िरी मुक़ाबला भी हो सकता है.
मंगलवार को क्लिक करें
ब्राज़ील के साओ पाउलो में अर्जेंटीना की टीम भिड़ेगी
स्विट्ज़रलैंड से. जहां अर्जेंटीना की टीम पूरी तरह से मेसी से किसी
करिश्मे की उम्मीद लगाए बैठी है वहीं स्विट्ज़रलैंड की टीम भी अपने
स्ट्राइकर ज़रदान शक़ीरी के दम पर इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी.
उन्होंने कहा, "स्विस खिलाड़ियों को अर्जेंटीना की टीम के साथ-साथ मौसम की मार को भी झेलना होगा. साओ पाउलो में गर्मी है और साथ ही साथ उमस भी. ऐसे में क्लिक करें अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को होम एडवांटेज मिलेगा."
वैसे अभी तक इन दोनों टीमों की भिड़ंत में पलड़ा अर्जेंटीना का ही भारी रहा है. 1966 के विश्व कप और तीन अन्य मौकों पर जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने पड़ी हैं स्विस टीम को मुंह की खानी पड़ी है.
बेल्जियम बनाम अमरीका
कपाड़िया के मुताबिक़, "अमरीकी खिलाड़ी अगर हार भी जाते हैं तो भी वे इस संतोष के साथ जाएंगे कि उन्होंने ये साबित किया कि फ़ुटबॉल में भी उनकी टीम पेशेवर है."
इन दोनों ही टीमों का मुक़ाबला बड़ा लो प्रोफ़ाइल माना जा रहा है क्योंकि अगर कोई टीम जीत कर आगे बढ़ भी जाती है तो भी आगे आने वाले चरणों में इनका बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.
No comments:
Post a Comment