अल बग़दादी:इराक़ सिर्फ़ इराक़ियों का नहीं; इस्लामी चरमपंथी संगठन आईएसआईएस के नेता ने एक ऑडियो संदेश में मुसलमानों से इराक़ और सीरिया पहुंचकर इस्लामी राज्य के गठन में मदद करने की अपील की है
बुधवार, 2 जुलाई, 2014 को 08:23 IST तक के समाचार
इस्लामी चरमपंथी संगठन आईएसआईएस
के नेता ने एक ऑडियो संदेश में मुसलमानों से इराक़ और सीरिया पहुंचकर
इस्लामी राज्य के गठन में मदद करने की अपील की है.
अबू बकर अल बग़दादी ने मुसलमानों से 'इस्लामी स्टेट' आने का न्योता देते हुए इसे उनका कर्तव्य बताया है.'हम बदला लेंगे'
बग़दादी ने आगे कहा, "सभी जगह के मुसलमान जो इस्लामी राज्य के लिए हिज्र करने लायक हैं, उन्हें ऐसा करना चाहिए क्योंकि इस्लाम की भूमि के लिए हिज्र करना उनकी ज़िम्मेदारी है''.19 मिनट के इस ऑडियो संदेश में कहा गया है, "पवित्र महीने रमज़ान में अल्लाह के रास्ते पर जेहाद से बेहतर कोई और काम नहीं है. इसलिए इस मौक़े का फ़ायदा उठाएं और अपने पूर्वजों की राह पर आगे बढ़ें."
अपने ऑडियो संदेश में उन्होंने कहा कि जिन देशों में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा हो रही है, हम उनसे बदला लेंगे.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इराक़ में जारी 'हिंसा और चरमपंथ' में जून महीने में 2417 इराक़ी मारे गए हैं, इसमें से 1531 आम नागरिक हैं.
No comments:
Post a Comment