Tuesday, 1 July 2014

विंबलडन में बड़ा उलटफेर, नडाल बाहर :::: पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा भी चौथे दौर में हार गईं.

विंबलडन में बड़ा उलटफेर, नडाल बाहर :::: पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा भी चौथे दौर में हार गईं.

 बुधवार, 2 जुलाई, 2014 को 00:17 IST तक के समाचार




पूर्व चैम्पियन और दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के रफ़ाएल नडाल विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
चौथे दौर के मैच में नडाल को ग़ैर वरीयता प्राप्त निक किरियोस ने 7-6, 5-7, 7-6, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.
सोमवार को ही एक अन्य पूर्व चैम्पियन, मारिया शरापोवा भी टूर्नामेंट बाहर हो गई हैं. चौथे दौर के मैच में पांचवी वरीय शरापोवा को जर्मनी की ऐंजलीक कैयरबर ने 7-6, 4-6, 6-4 से हराया.
शारापोवा ने अपना एकमात्र विंबलडन ख़िताब 10 साल पहले जीता था. इससे पहले शीर्ष वरीय सरीना विलियम्स और ली ना भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.
निक किरियोस और रफ़ाएल नडाल 










इससे पहले पुरुष सिंगल्स में चौथी वरीयता प्राप्त रोजर फ़ेडरर ने स्पेन के टॉमी रोब्रेडो को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.


सोमवार को ही एक अन्य पूर्व चैम्पियन मारिया शरापोवा भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
चौथे दौर के मैच में शरापोवा को जर्मनी की ऐंजलीक कैयरबर ने 7-6, 4-6, 6-4 से हराया.
मारिया शारापोवा
पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा भी चौथे दौर में हार गईं.
शारापोवा ने विंबलडन ख़िताब 10 साल पहले जीता था. इससे पहले सरीना विलियम्स और ली ना भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.
दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स में रोजर फ़ेडरर ने टॉमी रोब्रेडो को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.

No comments:

Post a Comment