now buy online fruits and vegetables from reliance retail :::: अब ऑनलाइन खरीदिए फल और सब्जी
नई दिल्ली, 30 जून 2014 | अपडेटेड: 11:53 IST
Keyword : fruits and vegetables, online shopping, reliance retail, big bazar
अब कंप्यूटर के एक क्लिक से आपको घर बैठे ही फल-सब्जियां मिल सकेंगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने नए उपक्रम में इसकी व्यवस्था की है. इसके तहत
लोग ऑनलाइन ऑर्डर दे सकेंगे और उनके घर में फल-सब्जियों की डिलीवरी हो
सकेगी. अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स ने इस बारे में खबर दी है.
खबर के मुताबिक, कंपनी यह सुविधा सबसे पहले मुंबई में देगी. इससे ग्राहकों
को उनके घर पर ही ताजी सब्जियां और फल सुबह-सुबह मिल जाएंगे. रिलायंस
रिटेल अन्य ऑनलाइन रिटेलरों की तुलना में कहीं ज्यादा सामानों की आपूर्ति
करेगी. फिलहाल दो प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर 'लोकल बनिया डॉट कॉम' और 'बिग
बास्केट डॉट कॉम' फल की डिलीवरी कर रहे हैं.
रिलायंस इस काम के लिए एक सहयोगी कंपनी बना चुकी है और उसके माध्यम से ही यह काम करेगी. यह कंपनी नवीं मुंबई में है और वहां 10,000 लोग काम कर रहे हैं.
साल के अंत में रिलायंस रिटेल ऑनलाइन मोबाइल फोन बेचना शुरू करेगी. इस साल रिलायंस ने रिटेल के क्षेत्र में बिग बाजार को पीछे छोड़ दिया. मार्च में उसका कुल कारोबार 14,496 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस के पास देश में सबसे ज्यादा रिटेल शो रूम हैं.
रिलायंस इस काम के लिए एक सहयोगी कंपनी बना चुकी है और उसके माध्यम से ही यह काम करेगी. यह कंपनी नवीं मुंबई में है और वहां 10,000 लोग काम कर रहे हैं.
साल के अंत में रिलायंस रिटेल ऑनलाइन मोबाइल फोन बेचना शुरू करेगी. इस साल रिलायंस ने रिटेल के क्षेत्र में बिग बाजार को पीछे छोड़ दिया. मार्च में उसका कुल कारोबार 14,496 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस के पास देश में सबसे ज्यादा रिटेल शो रूम हैं.
No comments:
Post a Comment