फ़ीफ़ा विश्व कप फ़ुटबॉल 2014 ब्राज़ील: नीदरलैंड्स का पलड़ा भारी
रविवार, 29 जून, 2014 को 10:01 IST तक के समाचार
विश्व कप फुटबॉल
टूर्नामेंट में रविवार को दूसरे दौर में दो मुक़ाबले खेले जाएंगे. पहले
मैच में नीदरलैंड्स का सामना मैक्सिको से और दूसरे मैच में कोस्टा रिका का
सामना ग्रीस से होगा.
इससे पहले शुरुआती दौर में नीदरलैंडस ने शानदार
प्रदर्शन कर अपने तीनों मैच जीतकर नौ अंकों के साथ अंतिम 16 में जगह बनाई
थी. दूसरी तरफ़ मैक्सिको ने भी दो मैच जीतकर जलवा दिखाया.फ़ुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया मानते है कि नीदरलैंड्स के लिए मैक्सिको के गोलकीपर कोरोना और मज़बूत डिफ़ेंस से पार पाना आसान नहीं होगा.
इसके अलावा यह मैच दिन में होगा, जिसका लाभ मैक्सिको को मिलेगा. मैक्सिको काउंटर अटैक में भी माहिर है.
नीदरलैंड्स पसंदीदा टीम तो है. उनके वेन पर्सी टीम में वापस आएंगे, उससे भी टीम को फ़ायदा होगा. उसेन बोल्ट की तरह भागने वाले रोबेन यहां कैसा खेलते हैं, यह देखना होगा.
कैंपबेल दावेदार
दूसरे मुक़ाबले को लेकर नोवी कपाड़िया मानते हैं कि कोस्टा रिका और ग्रीस से तो किसी को भी दूसरे दौर में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी. उनके मुताबिक़ यहां कोस्ट रिका के जोएल कैंपबेल पर सबकी नज़र रहेगी.
फ़ीफ़ा विश्व कप में यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड देता है, जिसके लिए कैंपबेल और कोलंबिया के रोड्रिगेज़ प्रबल दावेदार हैं.
नोवी कपाड़िया के मुताबिक़ ग्रीस जाल बनाकर मैच खेलती है, जबकि कोस्टा रिका आक्रामक. इस मैच की भविष्यवाणी करना आसान नहीं.
अगर वहां नीदरलैंडस जीत जाती है, तो फिर उसके लिए क्वार्टर फ़ाइनल जीतना आसान होगा, जो उसके लिए अतिरिक्त लाभ की बात है.
No comments:
Post a Comment