Tuesday 1 July 2014

अलकायदा की तर्ज पर मोदी पर आतंकी हमला करने की फिराक में सिमी;रैली के दौरान आत्मघाती जैकेट से उड़ाने की तैयारी की गई थी :::: national-inspired by al-qaeda simi planned suicide attack on modi

अलकायदा की तर्ज पर मोदी पर आतंकी हमला करने की फिराक में सिमी;रैली के दौरान आत्मघाती जैकेट से उड़ाने की तैयारी की गई थी :::: national-inspired by al-qaeda simi planned suicide attack on modi

Tue, 01 Jul 2014 09:02 AM
और जानें : Al Qaeda | online magazine Inspire | Students Islamic Movement of India | SIMI | explosive laden jacket | fidayeen attack on Narendra Modi | Indian PM | BJP prime ministerial candidate | |

नई दिल्ली। आतंकी संगठन सिमी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अलकायदा की शैली में हमला करने की साजिश रची थी। मोदी को एक रैली के दौरान आत्मघाती जैकेट से उड़ाने की तैयारी की गई थी।
सिमी के आतंकी हैदर अली से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। 20 मई को झारखंड से गिरफ्तार 25 वर्षीय हैदर ने बताया है कि अलकायदा की ऑनलाइन मैग्जीन पढ़कर उन्होंने यह साजिश रची थी। विस्फोटक लदा जैकेट तैयार भी कर लिया गया था।

अलकायदा की ऑनलाइन मैग्जीन 'इंसपायर' पर संगठन की तमाम आतंकी गतिविधियों का लेखाजोखा दिया गया है। हैदर के मुताबिक, हमें वहीं से आत्मघाती जैकेट के बारे में पढ़ा और स्थानीय बाजार से जैकेट खरीदकर उसमें विस्फोटक और अन्य सामान लाद लिया था।
यूं की थी टेस्टिंग
फिदायीन जैेकेट की टेस्टिंग रांची में की गई थी। सिथिओ गांव के पास रेलपटरी के सटे एक पेड़ पर जैकेट बांधकर रिमोट कंट्रोल से धमाका किया गया था। साजिश कामयाब रही, लेकिन धमाका बहुत कमजोर था।
जैकेट पहनकर मोदी के पास जाने वाला शख्स भी तैयार था, लेकिन साजिश टाल दी गई। बाद में पटना रैली में धमाके की योजना बनी थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का दावा है कि बोध गया में हुए हमले में भी सिमी का हाथ है।

No comments:

Post a Comment