फोर्टलेजा: फीफा विश्व कप 2014, 17वें दिन का पहला मैच नीदरलैंड्स बनाम मैक्सिको के बीच कैस्टलन स्टेडियम, फोर्टलेजा (ब्राजील) में खेला गया। नीदरलैंड्स ने मैच के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए और मैक्सिको के हाथों से जीत को उड़ा ले गया।

पहला हाफ खत्म होने तक नीदरलैंड्स और मैक्सिको में से एक भी टीम गोल नहीं कर सकी और पहले हाफ तक दोनों टीमें 0-0 गोल स्कोर के साथ बराबरी पर रही। दूसरा हाफ शुरू होने के बाद मैक्सिको के खिलाड़ी गिओवानी दोस सांतोस ने 48वें मिनट पर पहला गोल करते हुए नीदरलैंड्स से 1-0 से बढ़त बनाते हुए अपनी स्थिति को मजबूत किया।

मैच के अंत तक मैक्सिको जीत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा था परंतु नीदरलैंड्स के खिलाड़ी 'वेस्ली स्नेिजडेर' ने 88वें मिनट पर पहला गोल किया और मैक्सिको से कदम मिलाते हुए स्कोर 1-1 की बराबरी पर कर दिया। मैक्सिको के हाथों से जीत निकलती तब दिखाई दी जब नीदरलैंड्स के एक अन्य खिलाड़ी 'क्लास जान हुंतेलार' ने 90+ पर दूसरा गोल करते हुए टीम के गोल स्कोर में इजाफा किया और स्कोर 2-1 करते हुए मैक्सिको के हाथों से जीत को उड़ाते हुए मैच जीत लिया।