सीरिया में 700 लोगों का 'क़त्ल'
रविवार, 17 अगस्त, 2014 को 09:10 IST
सीरिया से जुड़ी एक मानवाधिकार संस्था का कहना है कि सुन्नी चरमपंथी समूह क्लिक करें
इस्लामिक स्टेट ने पिछले दो हफ़्तों में सीरिया के एक ही क़बीले के 700 लोगों की हत्या कर दी है.
संस्था का कहना है कि मारे गए अधिकांश लोग देइर अल-ज़ोर प्रांत के अल शेइतात क़बीले के थे और उनमें से ज़्यादातर आम शहरी थे.इससे पहले सीरियाई विपक्षी गठबंधन के अध्यक्ष हादी अल बाहरा ने आईएस से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत से सीरिया में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
बीबीसी के मध्यपूर्व मामलों के विशेषज्ञ के अनुसार सीरियाई सरकार ने आईएस पर शायद ही हमले किए हैं.
इसकी वजह से ये दूसरे गुटों के मुक़ाबले तेज़ी से बढ़ा है.
यज़ीदी समुदाय
इराक़ में जारी हिंसा की वजह से कम से कम 12 लाख लोग विस्थापित हो गए हैं.
No comments:
Post a Comment