आज से आईएनएस कोलकाता नौसेना में शामिल...इसे मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड ने बनाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में बने सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस कोलकाता को नौसेना में शामिल कर दिया.
इसे मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड ने बनाया है.आईएनएस कोलकाता भारतीय नौसेना के कोलकाता श्रेणी के युद्धपोतों का हिस्सा है, जिसमें आईएनएस कोच्चि और आईएनएस चेन्नई शामिल हैं.
आईएनएस कोलकाता की ख़ूबियां
- आईएनएस कोलकाता 164 मीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा है. इसकी ऊंचाई एक पांच मंज़िली इमारत जितनी है.
- पहली बार भारतीय नौसेना के किसी युद्ध पोत में थ्री डी रडार इस्तेमाल किया गया है.
- ये ब्रह्मोस मिसाइल, 76 एमएम गन, दो रॉकेट लॉन्चर, एंटी-सर्फेस गन, एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर से लैस है.
- सबमरीन डिटेक्टर और चार टॉरपीडो भी मौजूद हैं.
No comments:
Post a Comment