Tuesday, 12 August 2014

कंप्यूटर पर Whatsapp चलाना है तो ये रहा तरीका | how to use whatsapp on pc

कंप्यूटर पर Whatsapp चलाना है तो ये रहा तरीका | how to use whatsapp on pc 
नई दिल्ली, 12 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 13:45 IST
Keyword : WhatsApp on PC, WhatsApp on computer, How to use WhatsApp on PC, bluestack, wassap

whatsapp on PC
पीसी पर भी चल सकता है whatsapp
Whatsapp तेजी से लोकप्रिय होती मोबाइल चैट एप्लीकेशन है. इसके जरिये आप दुनिया भर में मुफ्त संदेश, तस्वीरें और वीडियो भेज सकते हैं. आपको जानकर हैरत नहीं होगी कि इसका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर पर भी कर सकते हैं. सिंबियन, ब्लैकबेरी, आईफोन, एंड्रॉयड और विंडोज फोन जैसे कई स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म पर Whatsapp उपलब्ध है. लेकिन दुर्भाग्य से कंप्यूटर के लिए कोई Whatsapp एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद आप कंप्यूटर पर Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं, बस उंगली जरा टेढ़ी करनी पड़ेगी. हम आपको दो तरीके बता रहे हैं, जो आपको ठीक लगे, इस्तेमाल करें और कंप्यूटर पर Whatsapp को एंजॉय करें.

पहला तरीका
1. BlueStack.com से BlueStack डाउनलोड करें.
2. BlueStack को इंस्टॉल कर लें.
3. इंस्टॉल करने के बाद इसके डेस्कटॉप आइकन पर क्लिक करें. इसका मेन इंटरफेस आपके सामने खुल जाएगा.
4. आपको 25 अलग-अलग एप्लीकेशन का पैनल दिखेगा. ऊपर दाईं तरफ 'My Apps' का टैब होगा. उस पर क्लिक कीजिए.
5. इस पर क्लिक करने के बाद आपको डिफॉल्ट एप्स दिखने लगेंगी.
6. 'App Search' पर क्लिक कीजिए और सर्चबॉक्स में Whatsapp टाइप करके सर्च कीजिए. इसे इंस्टॉल कर लें.
7. इंस्टॉल होने के बाद My Apps के कॉलम में आपको Whatsapp का ऑप्शन भी दिखने लगेगा.
8. Whatsapp के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, जरूरी जानकारियां दीजिए और Whatsapp इस्तेमाल करने के लिए तैयार है. आप अपना कोई भी फोन नंबर दे सकते हैं. वह नंबर देना ही जरूरी नहीं है, जिससे आप मोबाइल पर Whatsapp इस्तेमाल करते हैं. ऑथेंटिकेशन कोड आपको उसी मोबाइल पर भेजा जाएगा, उस कोड को मैनुअली आपको डालना होगा.

दूसरा तरीका
दूसरा तरीका है Wassapp. यह Whatsapp का अनौपचारिक क्लाएंट है. अगर आपका कंप्यूटर स्लो है, तो Wassapp के जरिये Whatsapp इंस्टॉल करें.
1. कंप्यूटर में Wassap इंस्टॉल करें. 11 एमबी की फाइल है, बहुत कम समय लेगी.
2. इंस्टॉल होने के बाद यह स्टार्ट करने के दो ऑप्शन दिखाएगी. एक है, नया WhatsApp अकाउंट बनाएं और दूसरा, पुराना इस्तेमाल करें.
3. अगर आप अपना पुराना WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बस अपना देश सलेक्ट कीजिए, पासवर्ड और फोन नंबर दीजिए. आपके फोन का IMEI नंबर को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करें.
4. अगर आप कंप्यूटर पर नया Whatsapp अकाउंट बनाना चाहते हैं तो 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें.
5. जरूरी जानकारियां भरें.
6. चुनें कि आप लॉग इन कोड फोन पर चाहते हैं या SMS पर.
7. ऑटो-जनरेटेड पासवर्ड आपको भेज दिया जाएगा. आपको हर बार इसी से लॉग इन करना होगा.






Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 


No comments:

Post a Comment