Islamic State Militants Killed 500 Yazidis
सिंजर उन शहरों में से है, जहां सुन्नी आतंकियों का कब्जा है। यजीदी समुदाय
के लोगों के लिए सिंजर प्राचीन घर सरीखा है। सुन्नी आतंकी यजीदियों को
नापाक और शैतान उपासक मानते हैं। यही वजह है कि वे यजीदियों पर जुल्म ढा
रहे हैं। बता दें कि इस्लामिक स्टेट की घोषणा होते ही हजारों की तादाद में
यजीदी और ईसाइयों ने सिंजर शहर छोड़ दिया था।
Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.
DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html
इराक: #ISIS के आतंकियों ने 500 यजीदियों को मारा, महिलाओं और बच्चों को जिंदा दफनाया
Aug 11, 2014, 11:04AM IST
फोटो: आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यजीदी नागरिक
बगदाद। आईएसआईएस के आतंकियों द्वारा इराक के यजीदी समुदाय के 500 लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। रविवार को इराक
के मानवाधिकार मंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने ये जानकारी दी। उन्होंने
बताया कि सुन्नी आतंकियों ने देशे के उत्तरी हिस्से में इस नरसंहार को अंजाम दिया।
सुदानी ने ये भी कहा कि आतंकियों ने महिलाओं व बच्चों समेत कइयों को
जिंदा जमीन में दफना दिया है। इसके अलावा, करीब 300 महिलाओं को गुलाम बना
लिया है। गौरतलब है कि आतंकियों ने रविवार दोपहर तक कुछ यजीदियों को इस्लाम
कबूलने को कहा था। ऐसा न करने पर जान से मार देने की धमकी तक दी थी।
सुदानी ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "सिंजर से भागे और मौत के मुंह
से बच निकले लोगों के पास से कई विचलित कर देने वाली तस्वीरें मिली हैं,
जिससे पता चलता है कि आतंकियों ने यजीदियों को जिंदा दफना दिया। कुछ
तस्वीरों में आतंकी यजीदियों के सिर में गोली मारने के बाद हथियार हवा में
लहराकर जश्न मनाते दिख रहे हैं।"
इससे पहले शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा
ने कहा था कि अमेरिकी हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के उन
हथियारों को नष्ट कर दिया गया है, जिनका इस्तेमाल आतंकियों ने संभावित
कुर्दों को मारने में किया था। हालांकि, ओबामा ने चेतावनी दी है कि इराक
में जारी हिंसक संघर्ष को रोकने में वक्त लगेगा।
हिंसा से बचने के लिए इराक के दोहुक प्रांत में शरण लिए हुए यजीदी समुदाय के लोग।
दोहुक प्रांत में हर पल खौफ के साए में जी रहे यजीदी समुदाय के लोग
हिंसा से बच्चों को बचने के लिए यजीदी परिवारों ने ली शिविर में शरण।
सिंजर से पलायन कर दोहुक प्रांत के एक शिविर में शरण लिए हुए यजीदी समुदाय के कुछ लोग।
Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.
WANT TO DONATE FOR SITE?
DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html
No comments:
Post a Comment