देश में कोई प्रजातंत्र नहीं: इमरान ख़ान
शनिवार, 16 अगस्त, 2014 को 05:11 IST
पाकिस्तान में तहरीके इंसाफ़
पार्टी के नेता इमरान ख़ान ने कहा है कि जब तक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़
अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे तबतक वो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे
रहेंगे.
इस्लामाबाद के आबपारा चौक पर शनिवार की सुबह चार बजे के आस-पास एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने ये बातें कहीं.इमरान ख़ान ने कहा कि देश में कोई प्रजातंत्र है ही नहीं, लिहाज़ा उन पर इसे डीरेल करने के आरोप बेबुनियाद हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक नया पाकिस्तान बनाएगी. उन्होंने कहा कि ये आज़ादी की लडा़ई है और देश को आज़ाद कराने में अगर उनकी जान भी चली जाए तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है.
इमरान ख़ान ने कहा कि शनिवार दोपहर तीन बजे से वो धरने की शुरूआत करेंगे.
इससे पहले इमरान ख़ान के नेतृत्व वाला 'आज़ादी मार्च' इस्लामाबाद पहुंचकर समाप्त हो गया और फिर उनके हज़ारों समर्थक आबपारा चौक पर जमा हुए जहां सरकार ने उन्हें जलसा करने की इजाज़त दी थी.
14 अगस्त की दोपहर को लाहौर से शुरू हुआ 'आज़ादी मार्च' 34 घंटों में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करके शुक्रवार देर रात राजधानी इस्लामाबाद पहुंचा.
ताहिरुल क़ादरी
इमरान ख़ान के अलावा धार्मिक नेता ताहिरुल क़ादरी भी सरकार विरोधी मार्च करते हुए इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं.इमरान ख़ान और ताहिरुल क़ादरी नवाज़ शरीफ़ से इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
नवाज़ शरीफ़ ने चुनावों में कथित धांधलियों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों पर आधारित आयोग के गठन की घोषणा कर दी है लेकिन इमरान ख़ान ने इसे ख़ारिज कर दिया है. उनके अनुसार नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफ़े के बाद ही किसी जांच आयोग का गठन किया जाना चाहिए.
No comments:
Post a Comment