GREAT EFFORT:
पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए डोप टेस्ट पास करना हुआ अनिवार्य | dope test made mandatory during recruitment process in punjab
पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए डोप टेस्ट पास करना हुआ अनिवार्य | dope test made mandatory during recruitment process in punjab
चंडीगढ़, 15 अगस्त 2014
पंजाब सरकार की सरकारी नौकरियों में ड्रग लेने वालों के प्रवेश पर रोक
लगाने के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सभी विभागों में भर्ती
प्रक्रियाओं में उम्मीदवारों के लिए डोप टेस्ट से गुजरना गुरुवार को
अनिवार्य बना दिया.
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने ड्रग से मुक्ति एवं ड्रग
लेने वालों के पुनर्वास से संबंधित इंतजामों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
करते हुए इस आशय का निर्णय लिया. विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री
ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान नियमों में आवश्यक प्रावधान
शामिल करने के लिए जरूरी संशोधन किया जाए कि सरकारी नौकरी के लिए चयनित
किसी भी व्यक्ति के लिए डोप टेस्ट पास करना अनिवार्य हो.
उन्होंने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार के डोपटेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है, तब उसे सरकारी नौकरी में नहीं जाने दिया जाए. इससे न केवल युवक मादक पदार्थ से दूर रहेंगे बल्कि भविष्य में स्वस्थ अधिकारी भी सरकारी विभागों में होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह समय की मांग है ताकि मादक पदार्थ की समस्या से ज्यादा प्रभावी ढंग से निबटा जा सके.’
उन्होंने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार के डोपटेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है, तब उसे सरकारी नौकरी में नहीं जाने दिया जाए. इससे न केवल युवक मादक पदार्थ से दूर रहेंगे बल्कि भविष्य में स्वस्थ अधिकारी भी सरकारी विभागों में होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह समय की मांग है ताकि मादक पदार्थ की समस्या से ज्यादा प्रभावी ढंग से निबटा जा सके.’
No comments:
Post a Comment