Saturday 16 August 2014

मेरठ में पकड़ा गया ISI का एजेंट, पहुंचाता था भारतीय सेना से जुड़ी अहम सूचनाएं | suspected isi agent arrested in meerut

मेरठ में पकड़ा गया ISI का एजेंट, पहुंचाता था भारतीय सेना से जुड़ी अहम सूचनाएं | suspected isi agent arrested in meerut 
मेरठ/लखनऊ, 17 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 08:25 IST
Keyword : Uttar Pradesh, ISI, Agent, Arrest, Special Task Force, Pakistan, Meerut  उत्तर प्रदेश| आईएसआई| एजेंट| गिरफ्तार| स्पेशल टास्क फोर्स| पाकिस्तान| मेरठ
गिरफ्तार ISI एजेंट आसिफ अली
गिरफ्तार ISI एजेंट आसिफ अली
यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आसिफ अली नाम के एक शख्स को मेरठ से गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था. जासूस आसिफ मेरठ के दिल्ली गेट का रहने वाला है.52 साल के आसिफ पर आरोप है कि वो भारतीय सेना से जुड़ी अहम जानकारियां आईएसआई को भेजा करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से भारतीय सेना से जुड़े कई अहम दस्तावेज, पाकिस्तानी डेबिट कार्ड, पाकिस्तान के अल हबीब बैंक की पास बुक, पाकिस्तान के 6 सिम कार्ड और 3 मोबाइल फोन बरामद किया है.
एसटीएफ के एसपी उमेश कुमार ने बताया कि उन्हें एक हफ्ते पहले इस बात की जानकारी मिली थी तभी से उसके गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही थी. आर्मी इंटेलिजेंस को भी आसिफ के गतिविधियों की खबर लग गई थी. आसिफ अली को दिल्ली गेट इलाके के भाटवाड़ तिराहे से गिरफ्तार किया गया है
.
कराची की महिला से की शादी
पुलिस ने बताया कि आसिफ की शादी कराची की रहने वाली रुखसाना नाम की महिला से हुई है जिससे मिलने वो अक्सर पाकिस्तान जाया करता था. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकुल गोयल ने बताया कि दो बच्चों का पिता यह शख्स अपने परिवार से मिलने के बहाने अक्सर पाकिस्तान आता-जाता था. इसी दौरान वह आईएसआई के सम्पर्क में आया था.

गोयल ने बताया कि अली के कब्जे से दो डेटाकार्ड, पासपोर्ट और मिनी लैपटॉप की रसीद भी बरामद की गई है. यह रसीद उस लैपटाप की है, जिसे झांसी के बबीना कैंट में एक फौजी के बेटे को खरीदकर दिया गया है.
7-8 साल पहले ISI के संपर्क में आया
एसटीएफ ने आरोपी आसिफ अली को आईबी के हवाले कर दिया है जिससें आईबी की यूनिट भी पूछताछ कर रही है. अली ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसकी सात-आठ साल पहले जाहिद नामक आईएसआई के एक अधिकारी से मुलाकात हुई थी, तभी से वह भारतीय सेना के बारे में सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को पहुंचा रहा है.



No comments:

Post a Comment